देहरादून: रानी पोखरी में कांवड़ियों से भरा ट्रक पलटा, कई कावंड़िये घायल

सावन के पवित्र महीने में कांवड़ यात्रा के दौरान शुक्रवार को ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया। हरियाणा और पंजाब क्षेत्र से आए कांवड़ यात्रियों को ले जा रहा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे कई कावंड़िए घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 20 July 2025, 12:04 AM IST
google-preferred

देहरादून: सावन के पवित्र महीने में कांवड़ यात्रा के दौरान शुक्रवार को ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया। हरियाणा और पंजाब क्षेत्र से आए कांवड़ यात्रियों को ले जा रहा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार यह दुर्घटना रानी पोखरी क्षेत्र के काली माता मंदिर के पास उस वक्त हुई जब ट्रक नटराज चौक की ओर बढ़ रहा था।

घटना की सूचना मिलते ही कंट्रोल रूम से कोतवाली ऋषिकेश और थाना रानी पोखरी पुलिस को तत्काल सूचित किया गया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई। ट्रक पलटने से उसमें सवार दर्जनों कांवड़ यात्री घायल हो गए। घायलों को तुरंत 108 एंबुलेंस और अन्य वाहनों की मदद से नजदीकी एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घायलों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है, जबकि गंभीर रूप से घायल कुछ यात्रियों की हालत को देखते हुए डॉक्टरों की विशेष टीम निगरानी रखे हुए है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ट्रक चालक का संतुलन बिगड़ने के कारण यह हादसा हुआ।

कांवड़ यात्रा के दौरान लगातार बढ़ रही भीड़ और वाहनों का दबाव पहले से ही प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है। ऐसे में इस हादसे ने सुरक्षा व्यवस्थाओं पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस हादसे के कारणों की विस्तृत जांच कर रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि कहीं ट्रक में क्षमता से अधिक सवारियां तो नहीं भरी गई थीं या कोई तकनीकी खराबी तो नहीं थी।

पुलिस प्रशासन ने सभी कांवड़ियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करें और ओवरलोड वाहनों में यात्रा न करें। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा। राहत की बात यह रही कि पुलिस और स्थानीय लोगों की तत्परता से घायलों को तुरंत मदद मिल गई, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई।

प्रशासन ने अस्पताल में भर्ती सभी यात्रियों के परिजनों से भी संपर्क साधा है और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। इस घटना ने सावन यात्रा की सुरक्षा तैयारियों पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने कहा है कि आने वाले दिनों में ऐसे हादसों को रोकने के लिए मार्गों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे और वाहनों की सख्त चेकिंग की जाएगी।

 

 

Location :