नैनीताल में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार सुबह झील किनारे मॉर्निंग वॉक पर निकले। उन्होंने शहर में शीतकालीन सीजन और नए साल की भीड़ को देखते हुए की गई तैयारियों का मौके पर निरीक्षण किया। सीएम ने पार्किंग और ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

नैनीताल पहुंचे सीएम धामी
Nainital: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों दो दिनों के नैनीताल दौरे पर हैं। बुधवार की सुबह वह झील किनारे मॉर्निंग वॉक पर निकले और इसी दौरान शहर में की गई तैयारियों को खुद देख कर परखा।
पुलिस और प्रशासन के अधिकारी उनके साथ रहे और शीतकालीन यात्रा के साथ नए साल के आसपास बढ़ने वाली पर्यटकों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए बनाए गए इंतजामों की जानकारी देते रहे। मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि पार्किंग व्यवस्था बेहतर रहे और सड़क पर ट्रैफिक न फंसे, इसके लिए पहले से ठोस प्लान तैयार रखा जाए। ज़रूरत पड़े तो वैकल्पिक रूट भी तुरंत लागू करने को कहा गया।
Nainital News: तेंदुए का बढ़ता कहर, घर के पास महिला पर हमला, पूरे क्षेत्र में दहशत
वॉक के दौरान मुख्यमंत्री स्थानीय लोगों से भी मिले। लोगों ने अपनी समस्याएं और योजनाओं से जुड़ा अनुभव साझा किया। वहीं पर्यटकों ने भी शहर में की गई तैयारियों को लेकर अपना फीडबैक दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि में आने वाला हर यात्री सुरक्षित महसूस करे और अच्छी यादें लेकर लौटे—यही सरकार की प्राथमिकता है।
इससे पहले मंगलवार को सीएम धामी ने नैनीताल विंटर कार्निवाल में हिस्सा लिया था। वहां उन्होंने लोगों को कई विकास योजनाओं की सौगात दी और सरकार द्वारा किए जा रहे कामों के बारे में भी जानकारी दी।