Site icon Hindi Dynamite News

इगास पर CM धामी का बड़ा ऐलान, पहुंचे रुद्रप्रयाग; आपदा प्रभावितों के लिए खुला खजाना

लोकपर्व इगास पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रप्रयाग पहुंचे और आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने राहत, पुनर्वास कार्यों का निरीक्षण किया और प्रभावितों के लिए आर्थिक सहायता एवं विकास परियोजनाओं की घोषणा की।
Post Published By: ईशा त्यागी
Published:
इगास पर CM धामी का बड़ा ऐलान, पहुंचे रुद्रप्रयाग; आपदा प्रभावितों के लिए खुला खजाना

Rudraprayag: लोकपर्व इगास (बूढ़ी दिवाली) के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रप्रयाग के आपदा प्रभावित परिवारों से मिलने पहुंचे। उन्होंने प्रभावित परिवारों का हाल-चाल जाना, माताओं और बहनों से मिलकर उन्हें फल एवं उपहार भेंट किए और उनके साथ भोजन किया।

आपदा प्रभावितों के साथ संवेदनशील मुलाकात

मुख्यमंत्री धामी ने जनपद के तहसील वसुकेदार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भौंर का दौरा कर आपदा प्रभावित परिवारों से भेंटवार्ता की। उन्होंने राहत और पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया तथा प्रभावितों के साथ भोजन कर संवेदना व्यक्त की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हर आपदा-प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है और किसी भी पीड़ित को अकेला महसूस नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने परिवारों को भरोसा दिलाया कि राहत एवं पुनर्वास कार्यों में कोई शिथिलता नहीं बरती जाएगी।

कुमाऊं हेली सेवा बनी विकास की नई उड़ान, धामी सरकार की पहल से बदला पहाड़ों का सफर

आर्थिक सहायता और राहत कार्य

मुख्यमंत्री ने आपदा के दौरान जान-माल की हानि झेलने वाले परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक कुलदीप सिंह नेगी और सते सिंह के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी प्रभावित परिवारों को समयबद्ध राहत सहायता दी जाए और पुनर्निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क, पेयजल, बिजली, आवास और संचार जैसी मूलभूत व्यवस्थाओं की बहाली में तेजी लाई जाए ताकि प्रभावित लोगों का सामान्य जीवन जल्द बहाल हो सके।

मुख्यमंत्री की प्रमुख घोषणाएं

1. आपदा प्रभावित क्षेत्र में स्थायी हेलीपैड का निर्माण।
2. ग्राम भौंर में आंगनवाड़ी केंद्र की स्थापना।
3. ग्राम तक दोपहिया वाहन आवाजाही हेतु मोटर मार्ग निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये की धनराशि।
4. छेनागाड़ बाजार को पुनर्जीवित करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना।
5. आपदा में क्षतिग्रस्त आवास और वाहन पर उपयुक्त मुआवजा।

मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवारों को आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से विशेष प्रावधान किए गए हैं और उन्हें सभी आवश्यक मदद समय पर मिलेगी।

अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी

मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान विधायक भरत चौधरी, जिलाधिकारी प्रतीक जैन, मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध घिल्डियाल, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

धामी सरकार के विकास रथ को मिली नई रफ्तार, रानीपुर विधायक ने दिया 54 लाख रुपये का यह शानदार तोहफा

सीएम धामी का भावनात्मक संदेश

मुख्यमंत्री ने कहा कि माताओं से मिलने और बहनों के विश्वास को महसूस करना उनके जीवन का अत्यंत भावुक पल था। उन्होंने प्रभावितों के जीवन में मुस्कान लाने को अपना सर्वोच्च ध्येय बताया। उन्होंने कहा कि जनता का स्नेह और विश्वास ही उनकी सबसे बड़ी पूंजी और उत्तराखंड की सेवा की प्रेरणा है।

राहत एवं पुनर्वास के लिए सक्रिय प्रयास

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत एवं पुनर्वास कार्यों में तेजी लाई जाए। प्रभावित परिवारों के लिए आवश्यक अवसंरचना और सुविधाओं की बहाली प्राथमिकता पर होगी। उन्होंने लोगों से धैर्य बनाए रखने और सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया।

Exit mobile version