Char Dham Yatra: तीर्थयात्रियों की आस्था पर ब्रेक! जानिए अचानक क्यों थम गई चारधाम यात्रा की रफ्तार

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा अगले 24 घंटे के लिए रोक दी गई है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 29 June 2025, 12:58 PM IST
google-preferred

Haridwar News: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा अगले 24 घंटे के लिए रोक दी गई है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसे देखते हुए प्रशासन सतर्कता बरत रहा है और यह निर्णय लिया गया है कि यात्रा 24 घंटे के लिए रोक दी जाएगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, वहीं, चारधाम मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। ऐसे में यात्रियों से सतर्क रहने और सावधानी से यात्रा करने की अपील की जा रही है।

चारधाम यात्रा पर भारी बारिश का असर

मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटे के भीतर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस चेतावनी के मद्देनज़र प्रशासन ने चारधाम यात्रा को फिलहाल के लिए रोकने का निर्णय लिया है।

बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की ओर जाने वाले रास्तों पर भूस्खलन और सड़कों के बाधित होने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे यात्रियों की सुरक्षा पर खतरा मंडराने लगा है। इसी को ध्यान में रखते हुए यात्रा को रोकना जरूरी समझा गया।

इन जिलों में रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने विशेष रूप से चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ-साथ बाढ़ और भूस्खलन की भी आशंका जताई गई है।

प्रशासन ने नदियों, झीलों और जलाशयों के आसपास रहने वाले लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी है। अधिकारियों का कहना है कि जब तक मौसम में सुधार नहीं आता, तब तक चारधाम यात्रा को दोबारा शुरू नहीं किया जाएगा।

यात्रियों के लिए सलाह

उत्तराखंड प्रशासन ने यात्रियों से मौसम की स्थिति सामान्य होने तक यात्रा स्थगित करने की अपील की है। साथ ही यात्रा के दौरान स्थानीय प्रशासन और पुलिस की गाइडलाइन का पालन करने की सलाह दी गई है। भूस्खलन के खतरे को देखते हुए पहाड़ी इलाकों में सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने जगह-जगह एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात की हैं। यात्रा रोकने के पीछे का मकसद यात्रियों को बड़े नुकसान से बचाना है। जून के तीसरे हफ्ते से ही मौसम लगातार खराब हो रहा है और जिस तरह का मौसम है, उससे लगता है कि यात्रा जल्द शुरू होने की उम्मीद नहीं है।

Location :