चमोली: हेमकुंड साहिब में बर्फबारी, तीर्थ ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर

उत्तराखंड में जून के पहले ही दिन मौसम ने करवट बदली है जिससे पहाड़ों का मौसम और सुहावना हो गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 1 June 2025, 7:37 PM IST
google-preferred

चमोली: सिखों के प्रसिद्ध तीर्थ हेमकुंड साहिब में इस समय भी बर्फबारी का दौर जारी है। हेमकुड साहिब बर्फ की चादर से ढक गया है। जिससे वहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दूसरी तरफ मौसम सुहावना हो गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जून के महीने में जहां मैदानी क्षेत्रों में भीषण गर्मी पड़ रही है वहीं सिखों के तीर्थ हेमकुंड साहब में पहली जून को दोपहर बाद हल्की बर्फबारी हुई। अभी तक हेमकुंड में 4 इंच तक नई बर्फ जम चुकी है जिस कारण से पूरा क्षेत्र शीतलहर की चपेट में आ गया है।

हेमकुंड साहिब में बर्फबारी

जानकारी के अनुसार इन दिनों हेमकुंट साहिब की पवित्र यात्रा पूरे जोर-शोर से चल रही है। 25 मई को हेमकुंट साहिब के कपाट खुलने के बाद से अब तक 10,000 से अधिक श्रद्धालु अपनी आस्था लेकर इस धाम तक पहुंच चुके हैं। प्रतिदिन औसतन 1400 से अधिक यात्री यहां बर्फ और ठंड की परवाह किए बिना बाबा के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं।

श्री हेमकुंड सहिब सिखों का पवित्र तीर्थ स्थल है। इस समय अपनी अद्वितीय और दिव्य सुंदरता के साथ दर्शनार्थियों को आकर्षित कर रहा है। श्री हेमकुंड साहिब में सूर्योदय के समय जब सूरज की पहली किरणें इस पवित्र स्थल पर पड़ती हैं, तो यह दृश्य मन को मोह लेता है।

ऊपर के बर्फ से ढके पहाड़ और आसपास की हरियाली इस स्थल को और भी आकर्षक बनाती है। यह दृश्य इतना अद्वितीय है कि यह दर्शनार्थियों को आध्यात्मिक आनंद और शांति प्रदान करता है।

बता दें कि इस बार उत्तराखंड में 10 जून तक मानसून दस्तक देगा। मौसम विभाग की मानें तो इस बार पांच दिन पहले मानसून आ जाएगा। इस बार प्रदेश में छह फीसदी अधिक बारिश होने की संभावना है।

यहां पहाड़ों की चोटियां चांदी की सफेद चादर जैसी नजर आ रही है। हेमकुंड साहिब में खूबसूरत नजारा वहां जाने वाले श्रद्धालुओं का भी मन हो रहा है चारों तरफ हरियाली और पहाड़ों पर बर्फ से पर्यटक भी काफी खुश हैं।

मौसम विभाग केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, जून के पहले सप्ताह में प्री मानसून की अच्छी बारिश देखने को मिलेगी। खसकर पहाड़ी जिलों में तेज दौर की बारिश होगी। हालांकि पांच जून के बाद लोगों को बारिश से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी।

इससे पहले उत्तराखंड में कई जगहों पर हल्की बारिश होती रहेगी, जिसे प्री मानसून शॉवर भी कहा जा सकता है। रही बात मानसून की तो प्रदेश में दस जून के बाद मानसून सक्रिय होने की उम्मीद है।

Location : 

Published :