Haridwar News: गैस सिलेंडर की कालाबाजारी का खेल उजागर, पुलिस का बड़ा छापा

हरिद्वार जिले में पुलिस ने बुधवार तड़के गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी करने वाले एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया। देर रात एक बजे रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में छापेमारी कर अधिकारियों ने अवैध तरीके से घरेलू सिलेंडरों को रिफिल करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

हरिद्वार: उत्तराखंड के  हरिद्वार जिले में पुलिस ने बुधवार तड़के गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी करने वाले एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया। देर रात एक बजे रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में छापेमारी कर अधिकारियों ने अवैध तरीके से घरेलू सिलेंडरों को रिफिल करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान मौके से 61 सिलेंडर, गैस पलटने की मशीन, नोज चाबी और अन्य उपकरण बरामद किए गए। कई आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, लंबे समय से क्षेत्र में अवैध गैस रैकेट सक्रिय था। स्थानीय स्तर पर मिल रही शिकायतों के बाद जिला आपूर्ति अधिकारी (DSO), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) और पुलिस की संयुक्त टीम ने संयुक्त अभियान चलाया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बंद पड़ी एक फैक्ट्री में रात के समय गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी हो रही है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे।

आसपास के क्षेत्र में बड़ा हादसा

छापेमारी के दौरान देखा गया कि आरोपी कमर्शियल गैस सिलेंडरों से पाइप के जरिए घरेलू सिलेंडरों को भर रहे थे। यह काम न केवल अवैध था, बल्कि बेहद खतरनाक भी, क्योंकि थोड़ी सी चूक से बड़ा विस्फोट हो सकता था। फैक्ट्री में गैस सिलेंडरों को रिफिल करने के लिए असुरक्षित तरीके अपनाए जा रहे थे, जिससे आसपास के क्षेत्र में बड़ा हादसा हो सकता था।

उपकरणों और सिलेंडरों को जब्त

पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। बरामद उपकरणों और सिलेंडरों को जब्त कर लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस रैकेट के पीछे कौन लोग हैं और कितने समय से यह धंधा चल रहा था।

Dehradun News: हरबर्टपुर में ई-रिक्शा चालकों पर चला पुलिस का डंडा, अतिक्रमण पर हुई कड़ी कार्रवाई

उपभोक्ताओं को भी भारी दिक्कतों का सामना

DSO ने बताया कि कालाबाजारी से न केवल सरकार को आर्थिक नुकसान होता है, बल्कि आम उपभोक्ताओं को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार उपभोक्ताओं को समय पर सिलेंडर नहीं मिल पाते और उन्हें कालाबाजारी करने वालों के चंगुल में फंसना पड़ता है।

कालाबाजारी करने वालों में हड़कंप

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गैस रैकेट से जुड़े सभी लोगों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और इस तरह की अवैध गतिविधियों पर सख्ती से अंकुश लगाया जाएगा। रानीपुर क्षेत्र के लोगों ने भी प्रशासन की कार्रवाई की सराहना की है और मांग की है कि भविष्य में इस तरह की कालाबाजारी को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाए जाएं।इस कार्रवाई से जहां कालाबाजारी करने वालों में हड़कंप मचा है, वहीं आम जनता को राहत की उम्मीद जगी है कि अब गैस सिलेंडर की आपूर्ति सुचारू रूप से हो सकेगी।

 

Location : 
  • Haridwar

Published : 
  • 27 August 2025, 1:18 PM IST