नहर किनारे पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाई हत्या की आशंका; क्षेत्र में हड़कंप

सिंदुरिया थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर पड़वानिया गांव में मंगलवार सुबह नहर किनारे पेड़ से 27 वर्षीय भीम उर्फ शेषमड़ी यादव का शव लटका मिला। युवक सोमवार रात गांव में आयोजित दावत में गया था और वापस नहीं लौटा। परिजन देर रात तक तलाश करते रहे।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 28 November 2025, 5:46 PM IST

Maharajganj: सिंदुरिया थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर पड़वानिया गांव में मंगलवार सुबह तब सनसनी फैल गई, जब ग्रामीणों ने एक युवक का पेड़ से लटका शव देखा। मृतक की पहचान गांव के 27 वर्षीय भीम उर्फ शेषमड़ी यादव के रूप में की गई। घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में शोक का माहौल बन गया और देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, भीम यादव सोमवार देर शाम गांव में आयोजित एक दावत में शामिल होने के लिए घर से निकले थे। रात देर तक जब वह घर नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता होने लगी। परिवार ने कई बार फोन किया, लेकिन मोबाइल रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद परिजन और ग्रामीण पूरी रात उनकी तलाश में जुटे रहे, मगर उनका कोई पता नहीं चला।

निचलौल में निजी विद्यालय के छात्रों को परीक्षा से भगाया, अभिभावक भड़के, मामला पहुंचा डीएम के पास

पुलिस टीम मौके पर पहुंची

मंगलवार सुबह गांव के कुछ लोग रोजमर्रा की तरह शौच के लिए नहर किनारे पहुंचे, तो उनकी नजर पेड़ से लटके एक युवक पर पड़ी। पास जाकर देखने पर पता चला कि वह शेषमड़ी उर्फ भीम यादव हैं। घटना की सूचना तुरंत सिंदुरिया थाना पुलिस को दी गई। कुछ ही देर में पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर पंचनामा भरने की कार्रवाई की और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अधिकारियों ने आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से घटना के संबंध में पूछताछ की।

महराजगंज में अवैध गर्भपात का दर्दनाक सच, युवती की मौत; क्लीनिक संचालक और स्टाफ गिरफ्तार

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है कि भीम मानसिक रूप से मजबूत था और आत्महत्या जैसा कदम उठाने की बात असंभव है। उन्होंने इसे साफ तौर पर हत्या बताते हुए किसी बड़ी साजिश की आशंका जताई है। परिजन मांग कर रहे हैं कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कड़ी सजा दी जाए।

उधर, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल मामले की हर पहलू से गहन जांच की जा रही है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 28 November 2025, 5:46 PM IST