राष्ट्रीय महिला आयोग, नई दिल्ली की सदस्या डॉ. अर्चना मजूमदार की अध्यक्षता में शुक्रवार को विकास भवन सभागार में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडेय और मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

महिलाओं की शिकायतें सुनती आयोग की सदस्य
Kanpur Dehat: राष्ट्रीय महिला आयोग, नई दिल्ली की सदस्या डॉ. अर्चना मजूमदार की अध्यक्षता में शुक्रवार को विकास भवन सभागार में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडेय और मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। जनसुनवाई में जनपद कानपुर देहात के अलावा औरैया, इटावा व कन्नौज जिलों से भी बड़ी संख्या में महिलाएं अपनी समस्याएं लेकर पहुँचीं।
कार्यक्रम में कुल लगभग 48 शिकायतें प्राप्त हुईं। शिकायतकर्ताओं को उनके सम्बन्धित विवेचकों के साथ सदस्या के समक्ष प्रस्तुत किया गया। डॉ. अर्चना ने अधिकारियों को लंबित मामलों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिला संबंधी प्रकरणों में देरी से न्याय मिलने पर पीड़िताओं पर मानसिक प्रभाव पड़ता है, इसलिए सभी मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए।
WhatsApp का बड़ा अपडेट: कॉलिंग और चैटिंग के अनुभव को बनाया और स्मार्ट; जानें क्या है खास
जनसुनवाई के दौरान डॉ. अर्चना मजूमदार ने आशा बहुओं, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित महिला हितग्राहियों से संवाद भी किया। उन्होंने महिलाओं की भागीदारी और वित्तीय स्वतंत्रता को सशक्त भारत के लिए महत्वपूर्ण बताया।
डॉ. अर्चना ने कम उम्र में बालिकाओं के विवाह पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे उनका शैक्षिक, मानसिक और शारीरिक विकास बाधित होता है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक उम्र में विवाह होने से बच्चियों की शिक्षा रुक जाती है और वे कई सामाजिक व स्वास्थ्य संबंधी जोखिमों का सामना करती हैं। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में बालिकाओं के शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक सशक्तिकरण को लेकर जागरूकता अभियान चलाएं, ताकि बाल विवाह की कुप्रथा पर रोक लग सके।
जनसुनवाई के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. ए.के. सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी रेनू यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, क्षेत्राधिकारी सिकंदरा, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला थाना प्रभारी, संरक्षण अधिकारी, वन स्टॉप सेंटर की सेंटर मैनेजर, जिला मिशन कॉर्डिनेटर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में पहुंचे अधिकारियों ने महिला आयोग की सदस्या द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया।