मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत फतेहपुर में महिलाओं और बालिकाओं को किया गया जागरूक

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान के तहत फतेहपुर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 30 June 2025, 7:56 PM IST

Fatehpur: महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान के तहत सोमवार को जनपद फतेहपुर में व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। पुलिस अधीक्षक श्री अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में गठित मिशन शक्ति/एंटी रोमियो टीमों ने प्रमुख बाजारों, चौराहों, कस्बों, स्कूल-कॉलेजों और धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर जागरूकता अभियान चलाया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने महिलाओं और किशोरियों को शासन द्वारा संचालित सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। इसमें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, राष्ट्रीय पोषण योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, आयुष्मान भारत, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना, महिला शक्ति केंद्र योजना जैसी योजनाएं शामिल रहीं।

इसके साथ ही महिलाओं को वीमेन पावर लाइन 1090, पुलिस आपात सेवा 112, महिला हेल्पलाइन 181, सीएम हेल्पलाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 और साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 जैसे आवश्यक नंबरों की जानकारी दी गई। पंपलेट बांटकर इन हेल्पलाइन नंबरों के उपयोग और आपातकालीन परिस्थितियों में किए जाने वाले कदमों की जानकारी दी गई।

इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना, उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता देना और समाज में उनके प्रति सम्मान की भावना को और अधिक सुदृढ़ करना है।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 30 June 2025, 7:56 PM IST