

गाजियाबाद के लोनी में एक युवक ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है, जिसमें उसने जान का खतरा जताया है। पीड़ित ने बताया कि पत्नी उसके साथ मारपीट और धमकियां दे रही है। साथ ही सोशल मीडिया पर प्रेमी के साथ वीडियो और रील भी बनाती है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी पक्ष के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Symbolic Photo
Ghaziabad: गाजियाबाद के लोनी इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ जान का खतरा जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी का अफेयर चल रहा है और वह उसकी जान लेने की धमकी दे रही है। पीड़ित युवक ने अपनी जान को खतरे में बताते हुए पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
पीड़ित युवक ने सुनाई अपनी आपबीती
युवक की उम्र 38 साल है और वह लोनी निवासी है। उसकी शादी 2009 में हुई थी। युवक एक फैक्ट्री में काम करता है और उसकी मासिक आय करीब 15 हजार रुपये है। उनके दो बच्चे हैं। एक बेटी जिसकी उम्र 9 साल है और दूसरा बेटा 6 साल का है। युवक ने बताया कि उसकी पत्नी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। अक्सर अपने प्रेमी के साथ वीडियो कॉल और रील बनाती है।
कैसे हुआ खुलासा
पीड़ित का आरोप है कि जब वह बाहर काम पर जाता है तो उसकी पत्नी चोरी-छिपे अपने प्रेमी से बात करती है। उसने कई बार उसे घर पर मिलने भी देखा है। खासतौर पर दिसंबर 2024 में जब वह घर आया तो उसने देखा कि उसकी पत्नी वीडियो कॉल पर अपने प्रेमी से बात कर रही है। यह देख उसके होश उड़ गए। जब उसने पत्नी से पूछा तो उसने बात को टाल दिया और कहा कि वह अपने मायके में बात कर रही है।
युवक को फंसाने की साजिश
युवक का कहना है कि उसकी पत्नी इंस्टाग्राम पर भी अपने प्रेमी के साथ रील्स अपलोड करती है। जब उसने इसका विरोध किया तो उसकी पत्नी गाली-गलौज और मारपीट करने लगी। वह उसके साथ मारपीट करते हुए कई बार उसे बिजली के तार पकड़ाने और आत्महत्या करने की धमकी भी दे चुकी है।
दूसरे मर्दों की बाहों में
इतना ही नहीं उसने बताया कि उसकी पत्नी ने एक बार बच्चों के सामने चाकू से हमला भी किया था, लेकिन वह किसी तरह बच गया। उसकी पत्नी अपने सोशल मीडिया अकाउंट को लॉक कर चुकी है। जिससे कोई जानकारी न मिल सके। आरोप है कि सोशल मीडिया पर लाइक्स बढ़ाने के लिए महिला दूसरे मर्दों की बाहों में वीडियो बनाती है।
पुलिस कमिश्नर से शिकायत की
पीड़ित का यह भी आरोप है कि उसकी पत्नी ने उसकी हत्या की प्लानिंग भी कर रखी है। उसने बताया कि वह उसकी पत्नी और उसके प्रेमी से जान का खतरा महसूस कर रहा है। उसने एक दिन पहले ही पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है। पुलिस ने इस पूरे मामले में संज्ञान लिया है और पुलिस कमिश्नर ने एसीपी लोनी को जांच के आदेश दिए हैं।