Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर में पत्नी गजब कारनामा, पति को रास्ते से हटाने के लिए चुना अनोका तरीका

फतेहपुर के राधानगर तब क्षेत्र में पत्नी ने पति को पानी में जहरीला पदार्थ पिलाया। पीड़ित युवक फिलहाल एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती है, जबकि पत्नी अपने पिता के साथ फरार हो गई है। वहीं पत्नी सुशीला घटना के कुछ देर बाद अस्पताल पहुंची लेकिन कुछ समय बाद ही अपने पिता जगतपाल के साथ फरार हो गई।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
फतेहपुर में पत्नी गजब कारनामा, पति को रास्ते से हटाने के लिए चुना अनोका तरीका

Fatehpur: बीते कुछ महीनों में पत्नी द्वारा पतियों के जान लेने के प्रयास के कई मामले सामने लगातार आ रहे है। ऐसा एक ताजा मामला फतेहपुर से भी सामने आया। मामला फतेहपुर जिले के राधानगर थाना क्षेत्र का है, जहां एक महिला पर अपने पति को जहर पिलाकर जान से मारने की कोशिश का आरोप लगा है। पीड़ित युवक फिलहाल एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती है, जबकि पत्नी अपने पिता के साथ फरार हो गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना मलाका रोड निवासी रजनी यादव के परिवार की है। रजनी यादव ने थाना राधानगर में तहरीर देकर बताया कि उनके बड़े बेटे ऋतिक यादव की शादी दो वर्ष पूर्व सुशीला यादव निवासी बहादुरपुर थाना गाजीपुर से हुई थी। पारिवारिक विवादों के चलते दोनों पति-पत्नी फतेहपुर में राधानगर इलाके के एक किराए के मकान में अलग रहते थे। पीयूष कानपुर में लोडर चालक की नौकरी करता था, पत्नी के आग्रह पर उसे भी कानपुर ले गया।

पीड़िता की मां का आरोप है कि 16 जुलाई को ऋतिक जब अचानक से घर आया, तो उसने अपनी पत्नी को पड़ोस के एक युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा। इसके बाद वह पत्नी को लेकर फतेहपुर आ गया।

शुक्रवार की सुबह जब ऋतिक ने पानी पीया, तो कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गया। पड़ोसियों ने इस बात की सूचना ऋतिक के मां को दी, जिन्होंने बेटे को बेहोशी की हालत में तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा। वहीं पत्नी सुशीला घटना के कुछ देर बाद अस्पताल पहुंची लेकिन कुछ समय बाद ही अपने पिता जगतपाल के साथ फरार हो गई।

रितिक यादव ने बताया कि उसकी पत्नी ने उसे खेत में डालने वाली कीटनाशक दवा मिलाकर पानी पिलाया था। पीड़ित युवक का कहना है कि वह अब अपनी पत्नी सुशीला यादव के साथ नहीं रहना चाहता और उसे न्याय चाहिए।

घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। राधानगर थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की तहरीर मिल गई है, जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। हालांकि अभी केस दर्ज नहीं किया गया है। रितिक के पिता बउआ यादव पल्लेदारी का काम करते हैं और घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है।

Exit mobile version