Lucknow: उत्तर प्रदेश में फिलहाल गर्मी अपने तेवर दिखा रही है। मानसूनी बादलों की चाल बदलने के बाद पूरे प्रदेश में उमस और चिलचिलाती धूप से लोग बेहाल हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने साफ किया है कि 7, 8 और 9 सितंबर को प्रदेश में कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है। इन तीन दिनों तक पूरे 75 जिले ग्रीन जोन में रहेंगे, यानी न तो भारी बारिश होगी और न ही बिजली गिरने का खतरा रहेगा। हालांकि इस दौरान धूप और उमस से लोगों की परेशानी बढ़ेगी।
किन जिलों में ज्यादा उमस का असर
रविवार को यूपी के कई जिलों में उमस भरी गर्मी लोगों के लिए बड़ी चुनौती बनेगी। मथुरा, अलीगढ़, इटावा, फिरोजाबाद, हाथरस, मैनपुरी, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, औरेया, जालौन, झांसी, ललितपुर, रायबरेली, प्रतापगढ़, बांदा, हमीरपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, आजमगढ़, गाजीपुर, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली जैसे जिलों में लोग पसीने से तरबतर रहेंगे। यहां अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज होने की संभावना है।
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, अगले तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी
राजधानी लखनऊ और एनसीआर में भी गर्मी का टॉर्चर
लखनऊ में रविवार को तीसरे दर्जे का गर्मी का टॉर्चर देखने को मिलेगा। यहां अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है। दिनभर लोग उमस और चिपचिपी गर्मी से जूझते रहेंगे। इसी तरह नोएडा और गाजियाबाद में भी मौसम का मिजाज तल्ख रहेगा। अगले दो दिनों तक यहां किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है।
10 सितंबर से मौसम लेगा करवट
आईएमडी ने संकेत दिया है कि 10 सितंबर से यूपी के मौसम में बदलाव शुरू होगा। खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। यानी 10 सितंबर से धीरे-धीरे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।
इस दिन से होगा मौसम सुहावना
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, 11 सितंबर से पूरे प्रदेश में बेहतर बारिश का दौर शुरू होगा। यह सिलसिला 3 से 4 दिनों तक चलेगा। इस दौरान न सिर्फ किसानों को फसलों के लिए राहत मिलेगी बल्कि आम लोगों को भी उमस और गर्मी से निजात मिलेगी। बारिश के चलते अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी और मौसम सुहावना बन जाएगा।

