

मई का महीना इस बार बारिश के साथ विदाई लेने को तैयार है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कई जिलों में होगी बारिश
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम ने करवट ले ली है और मई का महीना इस बार बारिश के साथ विदाई लेने को तैयार है। मौसम विभाग ने 30 मई को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही 30 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी है, क्योंकि तेज हवाओं और आंधी-तूफान का दौर भी देखने को मिल सकता है। यह बारिश का सिलसिला 4 जून तक जारी रहने की संभावना है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।
कई इलाकों में बारिश की संभावना
वहीं मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होगी। इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं और कुछ स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं। शनिवार को भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा, लेकिन 1 जून से बारिश की तीव्रता में कमी आने की संभावना है। फिर भी, 4 जून तक प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा। इस बारिश के कारण तापमान में स्थिरता बनी रहेगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
जबकि, गुरुवार को दक्षिणी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश दर्ज की गई, जिससे मौसम सुहावना हो गया। इस दौरान अधिकतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की कमी देखी गई। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन बारिश के कारण मौसम सुहाना बना रहेगा।
इन जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट
मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए विशेष चेतावनी जारी की है। इनमें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली और गाजीपुर में आज झमाझम बारिश की संभावना है। वहीं, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, संभल, बदायूं, नोएडा, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, बुलंदशहर, एटा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, मीरजापुर, संत रविदास नगर और सोनभद्र में एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आंधी और बारिश का अनुमान है।
इन जिलों में तेज आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट
इसके अलावा, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, कानपुर, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर और देवरिया में कई जगहों पर तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है।