वृंदावन: श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के आह्वान पर बनी मानव श्रृंखला, जाने क्या है मांग

वृंदावन की सड़कों पर हिंदूवादी, सामाजिक संगठनों युवा छात्र के साथ विदेशी भक्तों के द्वारा पहलगाम में हुएं आतंकी हमले के विरोध में वृंदावन की सड़कों पर मानव श्रृंखला बनाई गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 April 2025, 4:38 PM IST
google-preferred

मथुरा: धर्मनगरी वृंदावन की सड़कों पर हिंदूवादी, सामाजिक संगठनों युवा छात्र के साथ विदेशी भक्तों के द्वारा पहलगाम में हुएं आतंकी हमले के विरोध में वृंदावन की सड़कों पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के आह्वान पर सोमवार को इस्कॉन मंदिर से प्रेम मंदिर तक एक बड़ी मानव श्रृंखला बनाई गई। जिसमें सामाजिक,धार्मिक, हिंदूवादी संगठन, युवा और विदेशी भक्तों ने भाग लिया।

मानव श्रृंखला में उमड़ा जन सैलाब

वृंदावन में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के आह्वान सुबह 8 बजें से वृंदावन की सड़कों पर जन सैलाब उमड़ा पड़ा। इस की शुरुआत इस्कॉन मंदिर रमणरेती से लेकर प्रेम मंदिर तक मानव श्रृंखला बनाई गई।मानव श्रृंखला में प्रमुख बृंदावन के प्रमुख संत महात्मा धार्मिक,सामाजिक, महिला संगठन हिंदूवादी संगठन,छात्र छात्राएं और वृद्धि जनों के साथ ही विदेशी भक्त बड़ी संख्या में शामिल हुए।

श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष ने क्या कहा

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट ने कहां की आज हिंदू खतरे में है सभी हिंदुओं को एकजुट रहने की आवश्यकता है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति के लिए जन समर्थन जुटाने के साथ कश्मीर के पहलगाम में हुएं हत्याकांड और बंगाल हिंसा के खिलाफ न्यास ने पूर्व में वृंदावन में श्रृंखला बनाने का आह्वान किया था।

देश में गुस्सा

पहलगाम हमले के विरोध में देश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों का आक्रोश के साथ-साथ आतंकियों के विरोध में प्रदर्शन देखने को मिल रहे है, इसी कड़ी में वृंदावन में लोगों के साथ-साथ स्कूली छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाकर विरोध दर्ज किया।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद से देशभर के लोगों में गुस्सा है। लोगों ने पीएम मोदी से अपील की है कि इस बार पाकिस्तान के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। जिससे भविष्य में पाकिस्तान इस तरह की हरकत न कर पाए। उधर इस मामले को लेकर सियासत भी तेज है। पूरे मामले को लेकर हर तरफ आक्रोश नजर आ रहा है, सभी एक स्वर में आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Location : 
  • Mathura

Published : 
  • 28 April 2025, 4:38 PM IST

Advertisement
Advertisement