Barabanki News: जैदपुर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुरलीगंज में लंबे समय से जारी लो वोल्टेज और जर्जर तारों की समस्या से आजिज आकर ग्राम प्रधान और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के पदाधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सोमवार को जैदपुर पावर हाउस का घेराव किया। यह प्रदर्शन दोपहर करीब 1 बजे शुरू हुआ, जिसमें तीन दर्जन से अधिक ग्रामीण शामिल हुए।
ग्रामीणों की मांग- समाधान कब?
ग्राम प्रधान सर्वेश वर्मा ने आरोप लगाया कि कई वर्षों से गांव में बिजली की समस्या बनी हुई है, लेकिन बार-बार शिकायतों के बावजूद पावर हाउस के अधिकारियों ने कोई स्थायी समाधान नहीं किया। ग्राम प्रधान सर्वेश वर्मा ने कहा, “गांव में ऐसी स्थिति है कि लो वोल्टेज के कारण पंखे नहीं चल पाते, फ्रिज और इन्वर्टर बार-बार खराब हो जाते हैं। बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं इस गर्मी में बेहद परेशान हैं।”
ट्रांसफार्मर जलने से और बिगड़ी स्थिति
जैदपुर पावर हाउस के जेई (जूनियर इंजीनियर) परवेज मिर्जा हुसैन ने जानकारी दी कि ग्राम मुरलीगंज में रविवार रात ट्रांसफार्मर जल गया, जिसके कारण बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई है।
एबीवीपी की चेतावनी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के जैदपुर नगर अध्यक्ष सलामुद्दीन उर्फ लकी ने चेतावनी देते हुए कहा, “अगर कुछ ही दिनों में ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया और जर्जर तारों की मरम्मत नहीं की गई तो ग्रामीण सड़कों पर उतरेंगे और एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।” ग्रामीणों ने सवाल उठाए हैं कि इतने लंबे समय तक समस्याएं बनी रहना प्रशासनिक उदासीनता का प्रमाण है। क्षेत्र में बिजली संकट के चलते बच्चों की पढ़ाई, स्वास्थ्य सेवाएं और घरेलू जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।