Video: रामपुर में गिरफ्तार युवक के परिजन ने मांगा इंसाफ, जानिये पूरा अपडेट

रामपुर के स्वार तहसील के नरपतनगर गांव के रहने वाले युवक फैजान को गुजरात के नवसारी में ATS ने आतंकी साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया है। फैजान टेलरिंग का काम करता था और कई वर्षों से नवसारी में काम कर रहा था।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 30 January 2026, 8:32 PM IST

Rampur: रामपुर के स्वार तहसील के नरपतनगर गांव के रहने वाले युवक फैजान को गुजरात के नवसारी में ATS ने आतंकी साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया है। फैजान टेलरिंग का काम करता था और कई वर्षों से नवसारी में काम कर रहा था। उसके परिजन इस गिरफ्तारी से हैरान हैं और लगातार इंसाफ की मांग कर रहे हैं।

पिता का आरोप: मेरा बेटा बेगुनाह है

फैजान के पिता शकील ने बताया कि उनका बेटा सिर्फ सिलाई का काम करता है और उसे पढ़ाई लिखाई तक नहीं आती। उन्होंने कहा कि फैजान को काम के लिए गुजरात भेजा था ताकि परिवार का सहारा बन सके। शकील ने बताया कि फैजान के कारखाने में पुलिस ने छापेमारी की, सभी लोगों को पकड़ा और मोबाइल छीन लिए, लेकिन फैजान अब भी जेल में है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बेटे पर लगाए गए आतंकी संगठन से जुड़े आरोप गलत हैं।

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में पुलिस की बड़ी रेड, OYO होटल बना था जिस्मफरोशी का अड्डा

फैजान की माता फहीम जहां ने बताया कि बेटे पर झूठे इल्जाम लगाए जा रहे हैं। उनका कहना है कि फैजान एक अच्छा बच्चा है और अब परिवार केवल न्याय की उम्मीद रखता है।

गांव के लोगों की प्रतिक्रिया

गांव के नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे आसिफ ने कहा कि फैजान एक मासूम लड़का है और उसे गलत आरोपों में फंसाया गया है। उन्होंने बताया कि फैजान पढ़ाई-लिखाई नहीं जानता और जिस आईडी से कथित पोस्ट की गई वह किसी और ने हेक कर दी होगी। उन्होंने न्यायिक जांच की मांग की ताकि सच्चाई सामने आए।

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में पुलिस की बड़ी रेड, OYO होटल बना था जिस्मफरोशी का अड्डा

पुलिस का बयान

रामपुर के अपर पुलिस अधीक्षक अनुराग सिंह ने कहा कि पुलिस संबंधित एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करेगी और मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करेगी।

Location : 
  • Rampur

Published : 
  • 30 January 2026, 8:32 PM IST