वंदे भारत एक्सप्रेस अब बुलंदशहर के रेलवे स्टेशन पर रुकेगी, रोजाना हजारों लोगों को होगा फायदा, इस दिग्गज नेता ने उठाया था मुद्दा

गौतमबुद्धनगर से सांसद डॉ. महेश शर्मा के अथक प्रयासों के चलते यह ठहराव संभव हो पाया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 23 May 2025, 4:33 PM IST
google-preferred

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के खुर्जा शहर वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अब देश की अत्याधुनिक और तेज रफ्तार ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस खुर्जा जंक्शन पर भी रुकेगी। रेल मंत्रालय ने इस ठहराव को औपचारिक स्वीकृति दे दी है। इससे खुर्जा और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को लखनऊ, कानपुर के साथ अयोध्या जैसे बड़े शहरों तक सीधी, तेज और आरामदायक यात्रा का लाभ मिलेगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, गौतमबुद्धनगर से सांसद डॉ. महेश शर्मा के अथक प्रयासों के चलते यह ठहराव संभव हो पाया है। उन्होंने 24 मार्च 2025 को रेल मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा था, जिसमें वंदे भारत को खुर्जा में रोकने की मांग प्रमुख रूप से की गई थी। इस प्रस्ताव में उन्होंने कुल 13 मांगें रखी थीं। जिनमें से वंदे भारत का ठहराव सबसे महत्वपूर्ण थी।

डॉ. महेश शर्मा ने बताया, "खुर्जा के लोग लंबे समय से इस मांग को उठा रहे थे। मैंने रेल मंत्रालय से आग्रह किया कि वंदे भारत जैसी तेज़ और अत्याधुनिक ट्रेन का लाभ छोटे शहरों के लोगों को भी मिलना चाहिए। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मंत्रालय ने इस मांग को स्वीकार कर लिया है। जल्द ही वंदे भारत का ठहराव खुर्जा जंक्शन पर शुरू हो जाएगा।"

प्रस्ताव में शामिल प्रमुख मांगें

  1. खुर्जा सिटी रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार
  2. धरपा रेलवे फाटक पर हॉल्ट स्टेशन की स्थापना
  3. दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस का खुर्जा में ठहराव
  4. खुर्जा से हरिद्वार के लिए सीधी ट्रेन सेवा

वाराणसी से हुई थी वंदे भारत की शुरुआत

गौरतलब है कि वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी रेलवे स्टेशन से की थी। जो उनका संसदीय क्षेत्र भी है। पहली वंदे भारत ट्रेन दिल्ली से वाराणसी के बीच चलाई गई थी, जो प्रयागराज और कानपुर होते हुए जाती है। इस समय वाराणसी और दिल्ली के बीच दो वंदे भारत ट्रेनें संचालित हो रही हैं। इसके अतिरिक्त आगरा से वाराणसी और अयोध्या से भी वंदे भारत सेवा शुरू की जा चुकी है। राम मंदिर निर्माण के बाद अयोध्या में वंदे भारत की मांग और यात्रा में काफी वृद्धि देखी गई है।

स्थानीय लोगों में खुशी की लहर

खुर्जा जंक्शन पर वंदे भारत के ठहराव की खबर मिलते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। स्थानीय व्यापारियों, छात्रों और रोजाना यात्रा करने वाले लोगों ने इस फैसले का स्वागत किया है। अब उन्हें लखनऊ, अयोध्या और कानपुर जैसे बड़े शहरों तक पहुंचने के लिए बार-बार ट्रेन बदलने या लंबा सफर करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

Location : 

Published :