Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: सोनभद्र में करेंट की चपेट में आने से महिला और मासूम की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

यूपी के सोनभद्र में मंगलवार देर शाम एक महिला और उसके भतीजे की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना से इलाके में कोहराम मचा हुआ है।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Uttar Pradesh: सोनभद्र में करेंट की चपेट में आने से महिला और मासूम की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Sonbhadra: राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बढ़ौली मोहाल वार्ड छह में मंगलवार की शाम एक महिला और उसके भतीजे की करंट लगने से मौत हो गई। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हादसा  राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बढौली गांव की है। करंट लगने से मृतकों की पहचान नीतू चौबे पत्नी राजू चौबे और भतीजे ध्रुव चौबे के रूप में हुई है।

ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार नीतू चौबे (43) पत्नी राजू चौबे मंगलवार की शाम लगभग पौने सात बजे घर में काम कर रही थी। इसी दौरान उनका भतीजा पांच वर्षीय धु्रव पुत्र आनंद चौबे घर में खेलते खेलते वह कूलर के पास पहुंचा। कूलर चल रहा था, जैसे ही उसने कूलर को छुआ वह करंट की चपेट में आ गया।

सोनभद्र में दर्दनाक हादसा: कोल डिस्पैच बैरियर के पास ट्रेलर ट्रक ने बाइक सवार को कुचला; परिजनों में मचा कोहराम

यह देख उसकी बड़ी मम्मी नीतू चौबे दौड़कर उसे बचाने के लिए गई। उन्होंने बच्चे को जैसे ही पकड़ा खुद भी करंट की चपेट में आ गई। जब घर के अन्य सदस्यों की निगाह उनके उपर पड़ी तो उन्होंने तत्काल कूलर का तार निकाला। तब तक दोनों अचेत हो गए।

आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें नगर स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए। निजी अस्पताल के डाक्टरों ने जांच के बाद दोनों मृत लाया घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन दोनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जिला अस्पताल में भी डाक्टरों ने दोनों को जांच के बाद मृत लाया घोषित कर दिया।

Accident in UP: ओवरलोड ट्रक के टायर ब्लास्ट से सोनभद्र में दो बाइक सवार घायल, क्षेत्र में मचा हड़कंप

महिला और भतीजे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल रहा। वहीं घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भी मौके पर भीड़ जुट गई। क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर कुमार मिश्र ने भी मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली। इस हादसे से पूरे परिवार में मातम छा गया है। घटना के बाद से पूरे बढ़ौली में शोक की लहर है।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Exit mobile version