हिंदी
हापुड़ के पास गन्ने के खेत में काम कर रहे योगेश को लाल रंग का लावारिस सूटकेस मिला। पुलिस मौके पर पहुंची और सूटकेस खोला तो अंदर एक महिला की लाश देखकर दंग रह गई। लाश बहुत पुरानी थी, जो सड़-गलकर कंकाल बन गई थी
गन्ने की कटाई करते समय मिला सूटकेस गन्ने की कटाई करते समय मिला सूटकेस
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, हापुड़ जिले में सोमवार, 1 दिसंबर को एक चौंकाने वाली घटना हुई, जब गन्ने के खेत में एक लावारिस सूटकेस मिला। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि यह लावारिस है, जब पुलिस मौके पर पहुंची और सूटकेस खोला तो अंदर एक महिला की लाश देखकर दंग रह गई। लाश बहुत पुरानी थी, जो सड़-गलकर कंकाल बन गई थी। पुलिस फिलहाल कंकाल की फोरेंसिक जांच कर रही है। देखिए क्या है पूरी घटना को विस्तार से बताते हैं।
हापुड़ पिलखुवा थाना क्षेत्र में स्थित रामा मेडिकल कॉलेज के पास गन्ने के खेत में काम कर रहे योगेश को लाल रंग का लावारिस सूटकेस मिला। शक होने पर आस-पास के लोगों ने पिलखुवा पुलिस स्टेशन को मौके पर बुलाया। पुलिस अधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, जब फोरेंसिक टीम ने सूटकेस खोला तो उन्हें एक महिला की लाश मिली। पुलिस के मुताबिक, जिस महिला की बॉडी मिली है, उसकी मौत काफी समय पहले, करीब 10 से 12 दिन पहले हो चुकी थी। इस वजह से बॉडी कंकाल में बदल गई थी।
हापुड़ के SP ज्ञानेंद्र सिंह ने महिला की बॉडी मिलने की जानकारी देते हुए बताया कि कस्तला कासिमाबाद के रहने वाले योगेश जब गन्ने की कटाई कर रहे थे, तभी उन्हें एक सूटकेस मिला जिसमें एक महिला की सड़ी-गली बॉडी थी। महिला की बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। SP ने बताया कि महिला की बॉडी करीब 10 से 12 दिन पुरानी लग रही है।
फिलहाल, पुलिस बॉडी की पहचान के लिए आस-पास के इलाके में पूछताछ कर रही है। हालांकि, अभी तक कोई पक्की जानकारी नहीं मिली है। महिला की बॉडी फिलहाल पुलिस के पास है और फोरेंसिक जांच चल रही है। पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है, आस-पास के इलाके से CCTV फुटेज की जांच कर रही है। ताकि यह पता लगाया जा सके कि लाल सूट में बॉडी कहां से आई और किसने उसे फेंका। पुलिस इन सभी मामलों की जांच कर रही है।