UP Weather: यूपी में मौसम का उलटफेर, 23 जिलों में वज्रपात का अलर्ट, जानिए अपने इलाके का हाल

उत्तर प्रदेश में 31 मई तक मौसम का उतार-चढ़ाव रहेगा। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Updated : 26 May 2025, 7:00 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदला हुआ नजर आ रहा है। प्रदेश के कई जिलों में जहां बूंदाबांदी और तेज हवाओं ने गर्मी से कुछ राहत दिलाई है, वहीं कुछ क्षेत्रों में अब भी उमस भरी गर्मी बनी हुई है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 31 मई तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। फिलहाल प्रदेश पूर्वा हवाओं में नमी की अधिकता के कारण चिपचिपी गर्मी की चपेट में है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों जैसे मेरठ, मुरादाबाद, आगरा, अलीगढ़, बरेली और सहारनपुर में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई। इन इलाकों में तापमान अधिक होने के बावजूद बादलों की आवाजाही और हवाओं के कारण लोगों को कुछ राहत महसूस हुई।

मंगलवार को मौसम विभाग ने देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर सहित कुल 23 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में मेघगर्जन, बिजली चमकने और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकों के साथ हवाएं चलने की संभावना है। वहीं कुछ स्थानों पर वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है।

मौसम में फेरबदल जारी

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 28 मई तक प्रदेश में मौसम में फेरबदल जारी रहेगा और लू की स्थिति पर नियंत्रण बना रहेगा। इसके बाद 29 मई से दो से तीन दिनों के लिए वर्षा और हवाओं की तीव्रता तथा इनके प्रभाव का क्षेत्रफल बढ़ने की संभावना है।

UP Weather

प्रदेश में मौसम में फेरबदल जारी रहने की संभावना

इन जिलों में बिगड़ सकता है मौसम का मिजाज

पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में खासतौर से देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, अयोध्या और बाराबंकी में गरज-चमक के साथ वज्रपात की आशंका जताई गई है। वहीं पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर में भी मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है।

UP Weather

यूपी के कई जिलों में बिगड़ सकता है मौसम का मिजाज

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग की इस चेतावनी के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है, खासकर वज्रपात के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने का आग्रह किया गया है। खेती-किसानी से जुड़े लोगों को भी सतर्क रहने और मौसम की जानकारी पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश में मई के अंत तक मौसम का यह मिश्रित दौर बना रहेगा। कहीं धूप तो कहीं बारिश और गरज-चमक के बीच प्रदेश के लोगों को अभी राहत के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 26 May 2025, 7:00 PM IST