UP Weather: यूपी में बादलों ने दी दस्तक, पर क्या मिलेगी गर्मी से राहत या बढ़ेगा और कहर?

पिछले 10 दिनों से यूपी के कई जिलों में लगातार आंधी और बारिश का सिलसिला बना हुआ है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 27 May 2025, 8:04 AM IST
google-preferred

लखनऊ:  पिछले 10 दिनों से यूपी के कई जिलों में लगातार आंधी और बारिश का सिलसिला बना हुआ है। राजधानी लखनऊ के आसपास अच्छी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक बादलों को पर्याप्त नमी भी मिल रही है। इसके बावजूद कई अन्य कारण हैं, जिनकी वजह से लखनऊ में बारिश नहीं हो रही है। अमौसी स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक अभी भी बारिश की उम्मीद बनी हुई है। कई जिलों का यही हाल है। पूर्वी यूपी में बादलों की आवाजाही रहेगी। मंगलवार से बुधवार दोपहर तक बादलों की आवाजाही रहेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, कहा जा रहा है कि इसके बाद यूपी के ऊपर बने चक्रवाती हवाओं के सर्कुलेशन को नमी वाली हवाओं से ताकत मिलेगी। इसके असर से बुधवार शाम तक बादल घने हो जाएंगे। कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी भी हो सकती है। गुरुवार को शहर के अधिकांश हिस्सों में एक-दो बार बारिश होने की संभावना है।

पश्चिम में फिर आंधी और बारिश के आसार

वही मेरठ में फिर एक बार आंधी तेज बारिश के आसार बताए जा रहे हैं। आज से एक जून तक इन मौसमी गतिविधियों के आसार वेस्ट यूपी में देखने को मिल सकते हैं।

आगरा में कल तेज आंधी के साथ बारिश के आसार

आगरा में मौसम का मिजाज अजीब है। कभी बारिश से राहत मिलती है तो कभी आसमान साफ ​​होने से तेज धूप और उमस झेलनी पड़ती है। मौसम का यह मिजाज एक जून तक बना रहेगा। आगरा में मई का महीना सबसे गर्म महीना होता है। इस महीने में सीजन के सबसे गर्म दिन आते हैं। इन दिनों में लू भी चलती है, वहीं नौतपा के दौरान खुले में निकलना मुश्किल हो जाता है।

इस सीजन में मौसम का मिजाज बदल गया है। नौतपा के पहले ही दिन आंधी और बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है। इससे पहले भी कई दिनों तक आंधी और बारिश के कारण तापमान स्थिर रहा है। आने वाले दिनों में भी यही स्थिति रहने की उम्मीद है। 27, 29 और 31 मई को मौसम विभाग के अनुसार आंशिक बादल छाए रहेंगे। जबकि एक जून के साथ 28 और 30 मई को तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना है।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 27 May 2025, 8:04 AM IST