यूपी वासी सावधान: 50 ज़िलों में भारी बारिश की चेतावनी, जानिए आपके शहर का हाल

सितंबर की शुरुआत ही झमाझम बारिश से हुई है। मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि इस बार पूरे महीने सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज हो सकती है। बुधवार को प्रयागराज, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और अलीगढ़ समेत 50 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 3 September 2025, 7:56 AM IST
google-preferred

लखनऊ: सितंबर की शुरुआत ही झमाझम बारिश से हुई है। मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि इस बार पूरे महीने सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज हो सकती है। बुधवार को प्रयागराज, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और अलीगढ़ समेत 50 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, राजधानी लखनऊ में अगले दो-तीन दिनों तक हल्की-फुल्की बारिश के आसार हैं। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में करीब चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट देखने को मिल सकती है।

पश्चिमी यूपी में भारी बारिश का खतरा

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, मथुरा, आगरा, औरैया, मेरठ, बागपत, ज्योतिबाफुले नगर, संभल, बदायूं, एटा, इटावा और महामायानगर में भी तेज बारिश की संभावना है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि मौसम खराब होने पर अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

मानसून रहेगा सक्रिय

मौसम विभाग का कहना है कि इस बार जुलाई और अगस्त में अच्छी बरसात हुई थी और सितंबर में भी मानसून के सक्रिय रहने की पूरी उम्मीद है। 15 सितंबर तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जमकर बरसात के आसार बन रहे हैं।

Gorakhpur News: गोरखपुर पुलिस ने चोरों पर कसी नकेल; इतनी नकदी और गाड़ी बरामद

बुंदेलखंड और पूर्वांचल में झमाझम

बुधवार को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, संत रविदास नगर, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, रायबरेली, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, कासगंज, मैनपुरी, फिरोजाबाद और बिजनौर समेत दर्जनों जिलों में भारी बादल छाने और झमाझम बारिश होने की संभावना जताई गई है।

Weather Update: दिल्ली-NCR में बारिश की जोरदार दस्तक, यमुना का जलस्तर खतरे के पार, स्कूल बंद

वज्रपात और तेज हवा का अलर्ट

इसके अलावा, 40 से अधिक जिलों में तेज हवा और आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी लखनऊ में बुधवार और गुरुवार को कहीं-कहीं हल्की बरसात होने की उम्मीद है।

Location :