सफाई कर्मी महीनो से नदारद ग्रामीणों में आक्रोश, गांव में चारों तरफ़ फैली गंदगी

स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत मिशन का नारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वप्रथम 2 अक्टूबर 2014 को गांधी जयंती पर लालकिले से इसका शुभारंभ किया था। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 22 August 2025, 8:24 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत मिशन का नारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वप्रथम 2 अक्टूबर 2014 को गांधी जयंती पर लालकिले से इसका शुभारंभ किया था। यह मुहिम में भारत सरकार से लेकर राज्य सरकार तक करोड़ों रुपए खर्च कर नई दिल्ली से लेकर भारत देश के गांव गांव कोने-कोने हर जगह स्वच्छ भारत मिशन अभियान चलाया गया।

गाँव में सफाई कर्मी के नहीं आने से गांव..

इस महत्वाकांक्षी योजना को धरातल पर लाने के लिए सुबह के मुख्य योगी आदित्यनाथ ने भी एड़ी से लेकर सर तक की चोट लगकर गांव-गांव जन-जन तक इस मिशन को पहुंचने में सफल तो हुई है लेकिन धरातल पर स्वच्छता कहीं नजर नहीं आ रही है। कड़ी में फतेहपुर जनपद के ऐरायाँ विकास खंड अन्तर्गत अफोई गाँव में सफाई कर्मी के नहीं आने से गांव में चारों तरफ नालियों से गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है जिससे राहगीरों और ग्रामीणों को आवाजाही में अच्छा खासा परेशानी बनी हुई है।

Share Market: छह दिनों की तेजी के बाद HDFC और रिलायंस में बिकवाली से बाजार ध्वस्त, 694 अंक लुढ़ककर बंद हुआ सेंसेक्स

ग्रामीणों ने सफाई कर्मी के ऊपर नाराजगी..

अफोई गांव के मोहम्मद तहसीन, मोहम्मद मुंफाक, मोहम्मद समर, कमलेश पप्पु, सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सफाई कर्मी महीनो,महीना भर गायब रहता है जिस गांव की नालियां पूरी तरह से भ्रष्ट हो गई हैं और घरों का एवं बारिश का पानी चारों तरफ रास्तों में बेहतर नजर आ रहा है जिससे कि छोटे-छोटे स्कूली बच्चों एवं राहगीरों को आने-जाने में काफी दिक्कतें होती हैं। सफाई कर्मी जब भी आते हैं अपनी फोटो खींचकर वहीं से वापस चले जाते हैं और कभी-कभी तो मेन रोड  सड़क के किनारे साफ सफाई करके वहीं से वापस चले जाते हैं। सफाई कर्मियों के द्वारा आज तक गांव में कहीं भी ब्लीचिंग फॉगिंग का काम नहीं कराया गया है। इस बात को कहते हुए ग्रामीणों ने सफाई कर्मी के ऊपर नाराजगी जाहिर किया।

टोली लगाकर सफाई...

पूरे मामले में पंचायत सचिव केपी सिंह ने बताया कि सफाई कर्मी को जब भी समय मिलेगा तभी वह आएगा और सफाई करेगा। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष सिंह ने बताया की सफाई कर्मी की ड्यूटी 3 माह से कहीं लगी हुई है और टोली के अभियान में साफ सफाई का कार्य कराया जाता है। सात सफाई कर्मी 100 से 200 मी ही तो साफ कर पाएंगे पूरे गांव में तो अभी सफाई नहीं कर पाएंगे। ऐडियो पंचायत ऐरायाँ संजय श्रीवास्तव ने कहा की हाल ही में अभी टोली लगाकर सफाई कराई गई थी हालांकि किसी कारण वश मेरे ना पहुंचपाने के कारण हो सकता है कि यह लोग आधा अधूरा सफाई किए हो मैं इस प्रकरण को मैं पुनः टोली गठित करके एक से दो दिन के भीतर ही पुरे गाँव में साफ सफाई कराकर ब्लीचिंग फॉकिंग का काम कराऊंगा।

Location :