Banda Crime: UP के बांदा अचानक हड़कंप, दो लोगों की दर्दनाक मौत; जानिये पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बांदा में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिससे पूरे क्षेत्र में हडकंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट की न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 April 2025, 12:19 PM IST
google-preferred

बांदा : उत्तर प्रदेश के बांदा में देशी शराब के ठेकों में दो व्यक्तियों की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई। इसके बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ये घटना स्थानीय पीली कोठी क्षेत्र के दो सरकारी देशी शराब के ठेकों में घटित हुई। सूचना मिलने के तुरंत बाद आबकारी विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

स्थानीय लोगों ने क्या आरोप लगाया

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इन ठेकों में अक्सर एक्सपायरी शराब की बिक्री की जा रही थी। जिससे यह हादसा हो सकता है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि हाल के दिनों में कई बार शिकायतें दर्ज की जा चुकी थी । लेकिन अधिकारियों ने इस पर कोई ठोस कार्रवाई नही की। अब जब दो लोगों की मृत्यु हो गई । तो अधिकारियों ने इस मामले की गहनता जांच करने का सोता

आबकारी निरीक्षक ने घटना का लिया जायजा

Excise Department ने मौके पर पहुंचकर दोनों दोनों शराब की दुकानों की जांच शुरु कर दी है। शुरुआती जांच में कुछ संदिग्ध सामग्री भी मिली है। जो इस मामाले की गंभीरता को और बढ़ा देती है। आबकारी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में की गहराई से जांच की जाएगी।साथ ही दोषियों को जल्द से हिरासत में लिया जाएगा।

मृतक के परिजनों ने न्याय की मांग की

मृतका के परिवार वालों ने सरकार और प्रशासन से न्याय की मांग की है। उन्होने कहा कि अगर समय पर कार्रवाई की जाती। तो शायद ये लोग हमारे बीच होते। स्थानीय विधायक ने भी इस मामले पर चिंता व्यक्त की है। और कहा है कि प्रशासन को इस मुद्दे को गंभीरता से लेना चाहिए।

Location :