UP News: स्वामी प्रसाद मौर्य को थप्पड़ मारने वाले युवक पर अब लगा यह आरोप

स्वामी प्रसाद मौर्य को थप्पड़ मारने वाले युवक पर अब दबंगई करने का आरोप लगा है। ग्रामीणों ने रोहित द्विवेदी और ग्राम प्रधान के पति अरविंद तिवारी पर मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है। आरोपों के अनुसार रोहित द्विवेदी अपने दर्जन भर साथियों के साथ मंदिर स्थल पर पहुँचकर लगातार दबंगई का व्यवहार करते नजर आये और धमकियाँ देकर जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 21 September 2025, 1:00 AM IST

Reabareli: रायबरेली के डीह थाना क्षेत्र में स्थित गाँव पुरे शिव गुलाम मजरे गढ़वा में एक नया विवाद का फिर से देखने का मिल रहा है। ग्रामीणों ने रोहित द्विवेदी और ग्राम प्रधान के पति अरविंद तिवारी पर मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है। आरोपों के अनुसार रोहित द्विवेदी अपने दर्जन भर साथियों के साथ मंदिर स्थल पर पहुँचकर लगातार दबंगई का व्यवहार करते नजर आये और धमकियाँ देकर जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है।

इसके अलावा ग्रामीणों ने अरविंद तिवारी और रोहित द्विवेदी पर जानलेवा हमला करने का भी आरोप लगाया है। यह घटना उसी रोहित द्विवेदी से जुड़ी होने की बात बताई जा रही है जिसने हाल ही में रायबरेली में राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पर थप्पड़ मारकर हमला किया था और बाद में जमानत पर रिहा होने के बाद उसे एक समाजसेवी द्वारा 11 लाख रुपये का चेक भी दिया गया था इस मामले में आसपास के लोगों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश दिखाई पड़ रहा है और उन्होंने प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप करने की भी मांग की है।

अभी तक इस मामले में कोई प्रशासन की तरफ से पुलिस कार्रवाई की बात सामने नही आयी है। ग्रामीणों का आरोप है कि रोहित द्विवेदी और उसके साथी सनातन धर्म के नाम पर हिंसक और अवैध कार्यों देखने को मिल रहा है।

 

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 21 September 2025, 1:00 AM IST