

आनलाइन बुकिंग के लिए बिजनौर डिपो की 112 बसों को आनलाइन कर दिया गया है। यात्री के आन लाइन टिकट बुक करने पर बिना नंबर के टिकट जारी होगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूजकी रिपोर्ट
ऑनलाइन बस सेवा शुरु (फोटो सोर्स- इंनटरनेट)
बिजनौर: रेलवे की तर्ज पर यूपी परिवहन निगम भी ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। अब यात्री जिले की डिपो से ऑनलाइन बुकिंग कर अपने सफर को आसान बना रहे हैं। ऑनलाइन बुकिंग के लिए बिजनौर डिपो की 112 बसों को ऑनलाइन कर दिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अुनसार, यात्री के ऑनलाइन टिकट बुक करने पर बिना नंबर के टिकट जारी होगा। ऑनलाइन टिकट बुक होने की जानकारी उक्त रूट पर करीब से गुजर रहे चालक-परिचालक के मोबाइल पर पहुंच जाएगी। उ.प्र. परिवहन निगम की बसों में रेलवे की तर्ज पर ऑनलाइन आरक्षण की व्यवस्था शुरू हो गई है।
बिजनौर डिपो के बेडे में 141 बसें है। जिनमें 80 बसें निगम की और 61 बसें अनुबंधित है। नजीबाबाद डिपो में निगम की 84 और अनुबंधित 7 बसें है। रोडवेज भी रेलवे की तरह अपने यात्रियों को सुविधा दे रहा है। जिसमें ऑनलाइन बुकिंग भी शामिल है। यात्री विभिन्न डिपो से अपना टिकट खुद जारी करा रहे है। आन लाइन बुकिंग करने पर यात्री को बिना बस नंबर के यात्रियों को ऑनलाइन टिकट जारी कर दिया जाता है। टिकट बुक होने पर उस रूट पर यात्री के करीब होने वाले चालक-परिचालक के मोबाइल पर मैसेज जाता है। आनलाइन बुकिंग पर परिचालक यात्री को टिकट भी दिलाएंगे।
एआरएम अशोक कुमार ने बताया कि यात्री यूपीएसआरटीसी से अपनी यात्रा के लिए आन लाइन टिकट बुक कर सकते है। इससे आन लाइन पैसे कट जाएगा। आन लाइन टिकट बुक होने पर यात्री को समय, परिचालक का नाम व मोबाइल नंबर आदि मिल जाएगा। समय पर बस न मिलने पर विकल्प उपलब्ध कराया जाएगा या पैसा रिफंड कर दिया जाएगा।
ऑनलाइन बुकिंग शुरू होने के बाद दिल्ली कोटद्वार के लिए रोजाना बिजनौर डिपो से 15-20 यात्री आनलाइन बुकिंग पर यात्रा कर रहे है। इसके अलावा भी बिजनौर से लखनऊ व बिजनौर से गोरखपुर के लिए भी रोजाना 4-5 आन लाइन बुकिंग मिल रही है। जो आने वाले समय में बढ़ने की संभावना है।
बिजनौर डिपो के एआरएम अशोक कुमार ने कहा कि करीब 112 बसों को ऑनलाइन कर दिया गया है। दिल्ली-कोटद्वार, लखनऊ व गोरखपुर रूट पर आनलाइन बुकिंग चल रही है। आन लाइन बुकिंग में चालक-परिचालक की लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।