UP News: रायबरेली में मानसिक विछिप्त युवक को चोर समझकर पीटा,जानें क्या है पूरी खबर

रायबरेली में मानसिक विछिप्त युवक को खम्बे से बाँधकर पीटने का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो जगतपुर थाना क्षेत्र के जढय्या गांव का है। पढिये पूरी खबर

रायबरेली:  उत्तर प्रदेश के रायबरेली में मानसिक विछिप्त युवक को खम्बे से बाँधकर पीटने का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो जगतपुर थाना क्षेत्र के जढय्या गांव का है। यहां बछरावां थाना क्षेत्र के सारीखेड़ा का रहने वाला मानसिक विछिप्त धर्मेन्द्र किसी तरह भटकता हुआ पहुँच गया था। गांव वालों को देखकर वो धान के खेत में छिप गया तो ग्रामीणों ने उसे चोर समझकर खम्बे से बाँध दिया। ग्रामीणों ने इस दौरान उसे निर्दयता से पीटा भी। बाद में पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पूछताछ की तो युवक के मानसिक विछिप्त होने की जानकारी हुई। इस बीच धर्मेंद्र के घर वाले भी पहुँच गए तो पुलिस ने काउन्सलिंग के बाद धर्मेन्द्र को उनके हवाले कर दिया।

युवक को लात-घूसों और डंडों से पीटते नजर...

जानकारी के मुताबिक रायबरेली के जगतपुर थाना क्षेत्र के जढ़ाई गांव में गुरुवार शाम धान के खेत में छुपे एक युवक को ग्रामीणों ने चोर समझकर पकड़ लिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने युवक को खंभे से बांधकर जमकर पिटाई कर दी। घटना का 35 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ग्रामीण युवक को लात-घूसों और डंडों से पीटते नजर आ रहे हैं।

ग्रामीणों ने युवक को पुलिस के किया हवाले

शाम करीब 4 बजे ग्रामीणों ने एक युवक को खेत में छुपा देखा और शोर मचाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते भीड़ इकट्ठा हो गई और युवक को पकड़कर खंभे से बांध दिया गया। इसके बाद उसे लात-घूसों और डंडों से पीटा गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया।

करीब 50 किलोमीटर दूर जगतपुर क्षेत्र पहुंचा

वहीं युवक की पहचान धर्मेंद्र पुत्र चंद्रभान, निवासी सारी खेड़ा, थाना बछरावां के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है और भटकते-भटकते बछरावां से करीब 50 किलोमीटर दूर जगतपुर क्षेत्र पहुंच गया था।

Maharajganj News: परसौनी कला गांव में सार्वजनिक संपत्ति पर तोड़फोड़, ग्रामीणों ने पुलिस से की शिकायत

आवश्यक विधिक कार्रवाई

थानाध्यक्ष पंकज त्यागी ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर युवक को हिरासत में लिया गया है। प्रारंभिक जांच में वह मानसिक रूप से विक्षिप्त प्रतीत हो रहा है। उसके घरवालों को बुलाकर बातचीत की गई है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 26 September 2025, 4:13 PM IST