बसपा सुप्रीमो मायावती के परिवार में खुशी की लहर है। भतीजे और बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद के घर बेटी का जन्म हुआ है। मायावती ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए मां-बेटी के स्वस्थ होने और बच्ची को बहुजन मिशन से जोड़ने की भावना जताई।

बसपा सुप्रीमो मायावती (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
Lucknow: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती के परिवार से एक खुशी भरी खबर सामने आई है। बसपा के राष्ट्रीय संयोजक और मायावती के भतीजे आकाश आनंद के घर बेटी का जन्म हुआ है। इस खुशखबरी की जानकारी खुद बसपा प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के माध्यम से साझा की। जैसे ही यह खबर सामने आई, पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
मायावती ने अपने पोस्ट में लिखा कि बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद को पुत्री के रूप में परिवार में नई सदस्य की प्राप्ति हुई है, जिससे सभी लोगों में अत्यंत हर्ष का माहौल है। उन्होंने यह भी कहा कि इससे भी अधिक गर्व की बात यह है कि आकाश आनंद ने अपनी बेटी को बहुजन समाज के मिशन और विचारधारा के प्रति समर्पित करने की इच्छा जताई है। मायावती ने मां और नवजात बेटी दोनों के पूरी तरह स्वस्थ होने की जानकारी भी दी।
बसपा सुप्रीमो ने अपने संदेश में बेटी के जन्म को केवल पारिवारिक खुशी तक सीमित न रखते हुए उसे सामाजिक दृष्टिकोण से भी जोड़ा। उन्होंने संकेत दिया कि जिस तरह उन्होंने खुद बहुजन समाज के उत्थान के लिए जीवन समर्पित किया, उसी तरह आकाश आनंद भी अपनी बेटी को सामाजिक न्याय, समानता और बहुजन आंदोलन के मूल्यों से जोड़कर आगे बढ़ाना चाहते हैं। पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस भावना का स्वागत करते हुए आकाश आनंद और उनके परिवार को शुभकामनाएं दी हैं।
बहुजन समाज पार्टी (बी.एस.पी.) के राष्ट्रीय संयोजक श्री आकाश आनन्द को पुत्री के रूप में परिवार में नई सदस्य की प्राप्ति पर सभी लोगों में खुशी की लहर है तथा उनके लिये इससे भी ज़्यादा हर्ष व गौरव की बात यह है कि श्री आकाश ने अपनी बेटी को माननीय बहनजी की तरह ही बहुजन समाज के मिशन के…
— Mayawati (@Mayawati) December 25, 2025
आकाश आनंद, बसपा सुप्रीमो मायावती के सबसे छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं। उन्हें पार्टी में भविष्य के एक महत्वपूर्ण चेहरे के रूप में देखा जाता है। आकाश ने अपनी पढ़ाई लंदन से की है, जहां उन्होंने एमबीए की डिग्री हासिल की। पढ़ाई के दौरान ही उनकी मुलाकात प्रज्ञा सिद्धार्थ से हुई थी, जो पेशे से डॉक्टर हैं। दोनों के बीच मित्रता धीरे-धीरे रिश्ते में बदली और बाद में विवाह में परिणत हुई।
आकाश आनंद और प्रज्ञा सिद्धार्थ की शादी वर्ष 2023 में बड़े ही सादगीपूर्ण लेकिन भव्य अंदाज में हुई थी। गुरुग्राम के एक रिजॉर्ट में आयोजित विवाह समारोह के बाद 28 मार्च 2023 को नोएडा में रिसेप्शन दिया गया था, जिसमें राजनीतिक और सामाजिक जगत की कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की थी। प्रज्ञा सिद्धार्थ, बसपा के पूर्व सांसद अशोक सिद्धार्थ की बेटी हैं और एक शिक्षित व पेशेवर परिवार से ताल्लुक रखती हैं।
बेटी के जन्म के बाद बसपा खेमे में उत्साह का माहौल है। पार्टी कार्यकर्ताओं का मानना है कि यह खुशी का अवसर सिर्फ एक परिवार तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे संगठन के लिए आनंद और गर्व का विषय है। सोशल मीडिया पर भी आकाश आनंद और उनके परिवार को लगातार बधाइयां मिल रही हैं।