Site icon Hindi Dynamite News

UP News: खजनी में मैराथन दौड़ का आयोजन, पुलिसकर्मियों ने लगाई पांच किलोमीटर दौड़

फिट इंडिया अभियान एवं रन फॉर यूनिटी के तहत लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को खजनी क्षेत्र में पुलिस विभाग द्वारा भव्य मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी (सीओ) खजनी शिल्पा कुमारी ने किया। पढिए पूरी खबर
Post Published By: ईशा त्यागी
Published:
UP News: खजनी में मैराथन दौड़ का आयोजन, पुलिसकर्मियों ने लगाई पांच किलोमीटर दौड़

गोरखपुर: फिट इंडिया अभियान एवं रन फॉर यूनिटी के तहत लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को खजनी क्षेत्र में पुलिस विभाग द्वारा भव्य मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी (CO) खजनी शिल्पा कुमारी ने किया। कार्यक्रम में थाना खजनी के थानाध्यक्ष अनूप सिंह, एसएसआई रामदयाल यादव, एसआई मनोज कुमार, ऊनवल चौकी प्रभारी राजकुमार (राजू) तिवारी, महुआडाबर चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह सहित महिला आरक्षियों, पुलिसकर्मियों तथा आरटीएस टर्निंग टीम के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

लगभग पांच किलोमीटर के परिक्षेत्र में संपन्न

मैराथन दौड़ की शुरुआत खजनी कस्बे से हुई और भरोहिया मार्ग होते हुए लगभग पांच किलोमीटर के परिक्षेत्र में संपन्न हुई। सुबह-सुबह निकली इस दौड़ में पुलिसकर्मियों का उत्साह, ऊर्जा और अनुशासन देखने लायक था। दौड़ के दौरान स्थानीय नागरिकों ने ताली बजाकर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया और “फिट पुलिस – सुरक्षित समाज” का नारा बुलंद किया।

स्वस्थ शरीर समाज सेवा का मूल आधार

इस अवसर पर सीओ शिल्पा कुमारी ने कहा कि स्वस्थ शरीर समाज सेवा का मूल आधार है। पुलिस कर्मियों को लगातार तनावपूर्ण और जिम्मेदारी भरे माहौल में कार्य करना पड़ता है, इसलिए उनका शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन पुलिस बल में टीम भावना, अनुशासन और कार्यक्षमता को मजबूत करते हैं। “फिटनेस केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी भी है,” उन्होंने कहा।

गोरखपुर पुलिस का सनसनीखेज खुलासा: मारपीट और मोटरसाइकिल जलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर

पुलिस बल का मनोबल और स्वास्थ्य दोनों सशक्त

थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मियों के व्यस्त कार्यक्रम के बीच इस प्रकार की गतिविधियां उन्हें नई ऊर्जा और प्रेरणा देती हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को नियमित रूप से जारी रखा जाएगा, ताकि पुलिस बल का मनोबल और स्वास्थ्य दोनों सशक्त बने रहें।

Gorakhpur: गोरखपुर में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो की एर्टिगा से भिड़ंत, आधा दर्जन घायल

सकारात्मक संदेश देने का भी कार्य

मैराथन के समापन पर सीओ शिल्पा कुमारी ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि पुलिस केवल कानून-व्यवस्था की रखवाली नहीं करती, बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश देने का भी कार्य करती है। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों व नागरिकों से फिटनेस को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने की अपील की।

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया गया और फिट रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया। स्थानीय नागरिकों, पुलिसकर्मियों व PDS टीम की उपस्थिति ने आयोजन को सफल बनाया। खजनी में आयोजित यह मैराथन फिटनेस, अनुशासन और जनसेवा की भावना का प्रेरणास्रोत बन गई।

Exit mobile version