फतेहपुर थाना क्षेत्र के सिंधवा गांव से मर्यादा को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया। पिता की मौत के बाद चार विवाहित बेटियों को जायदाद से बेदखल करने का आरोप चाचा पर लगा। बेटियों ने ट्रेक्टर चोरी, घर में सेंधामारी और अन्य संपत्तियों पर अवैथ कब्जे का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दर्ज कराई।

परिवार पर दुखों का पहाड़
Fatehpur News : जनपद के ललौली थाना क्षेत्र के सिंधाव गांव में पारिवारिक रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। सूचना के अनुसार गांव निवासी सरनाम सिंह ने कुछ दिन पहले गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। उनके निधन के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, लेकिन इसी बीच उनके अपने ही सगे रिश्तेदारों ने बेटियों के हक पर डाका डालने की कोशिश शुरू कर दी।
बेटियों के नाम थी पूरी संपत्ति
परिजनों के अनुसार, सरनाम सिंह के परिवार में एक बेटा था, जिसकी वर्ष 2018 में मृत्यु हो चुकी थी और बेटे की पत्नी और बच्चे पहले ही घर छोड़ चुके थे, सरनाम सिंह की चार बेटियां—रानी, संध्या, छाया और रचना सिंह—सभी विवाहित हैं। बेटा और बेटे का परिवार ना होने की मजह से आत्महत्या से पहले सरनाम सिंह ने अपनी चल-अचल संपत्ति बेटियों के नाम कर दी थी, ताकि भविष्य में उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो।
घर बंद होने का उठाया फायदा
सरनाम सिंह की मौत के बाद उनका घर बंद पड़ा था। आरोप है कि इसी का फायदा उठाकर उनके भाई उदल सिंह और उनके पुत्रों ने गलत नीयत से घर में घुसपैठ शुरू कर दी। पीड़िता रचना सिंह ने बताया कि 19 जनवरी की रात चाचा उदल सिंह ने घर में खड़ा ट्रैक्टर और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया जिसकी हमें भनक तक नहीं लगने दी।
20 जनवरी को परिजनों द्वारा विरोध करने पर चाचा उदल सिंह और उनके पुत्र संजय, गोरे और अमित ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी और उन्हें घर से भगाते हुए खुले आम सबके सामने कहा"यहां तुम्हारा कुछ भी नहीं है"। पीड़िताओं का कहना है कि चोरी किया गया ट्रैक्टर बाद में कहीं गायब कर दिया गया जिसका उन्हें अभी तक कुछ अता-पता नहीं है।
कब्जे की धमकी
बेटियों का आरोप है कि उनके द्वारा लगाए गए तालों के ऊपर चाचा ने अपने ताले जड़ दिए और साफ शब्दों में कहा कि “यहां तुम्हारा कुछ नहीं है।” उनका कहना है कि चाचा संपत्ति के लालच में पूरे मकान और जमीन पर अवैध कब्जा करना चाहता है।
गोरखपुर: जमीन विवाद में खूनी खेल, बेटे की हत्या के मामले में एक ही परिवार के 4 लोग गिरफ्तार
बेटियों ने लगाई न्याय की गुहार
पीड़ित बेटियों ने ललौली थाने में लिखित तहरीर देकर निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की है। उनका कहना है कि पिता की मौत के बाद उन्हें ही न्याय के लिए भटकना पड़ रहा है। इस मामले में ललौली थाना पुलिस का कहना है कि शिकायत प्राप्त हो गई है और सभी तथ्यों की जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।