UP News: झांसी में बिजली विभाग के JE से विवाद, डकैत पान सिंह तोमर की पोती ने जड़े कई थप्पड़

उत्तर प्रदेश के झांसी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें डकैत पान सिंह तोमर की नातिन ने इंजीनियर के साथ दुर्व्यवहार किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 5 June 2025, 4:59 PM IST
google-preferred

झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) और डकैत पान सिंह तोमर की पोती सपना तोमर के बीच एक विवाद ने नया रूप ले लिया है। विवाद स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर हुआ, जो मारपीट तक पहुंच गया। इस घटना में सपना तोमर ने JE वैभव कुमार रावत को सात थप्पड़ जड़ दिए। मामला पुलिस तक पहुंचा है और युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मामला क्या है?

बुधवार दोपहर लगभग 3 बजे बिजली विभाग की एक टीम झांसी के बबीना क्षेत्र में घर-घर जाकर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य कर रही थी। टीम के साथ अवर अभियंता वैभव कुमार रावत भी मौजूद थे। जब वे पंजाबी कॉलोनी में शारदा तोमर के घर पहुंचे, तो वहां शारदा की बेटी सपना तोमर का JE से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि सपना ने JE पर हमला कर दिया और सात थप्पड़ मार दिए। आसपास के लोग इस घटना को देख इकट्ठा हो गए और बीच-बचाव की कोशिश की।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

मारपीट का पूरा घटनाक्रम बिजली विभाग के कुछ कर्मचारियों ने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया था। बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे मामला और भी अधिक चर्चा का विषय बन गया। वीडियो में सपना तोमर के आक्रामक व्यवहार को स्पष्ट देखा जा सकता है।

Jhansi Sapna Tomar slapping engineer viral Video

बिजली विभाग की टीम से बहस करती सपना तोमर

पुलिस की कार्रवाई

इंजीनियर वैभव कुमार रावत ने बबीना थाना पुलिस को तहरीर देकर सपना के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और मारपीट करने का आरोप लगाया। पुलिस ने आरोपी सपना तोमर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं 121(1), 132, 115(2), 352, 324(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और जल्द ही जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के अनुसार, सपना तोमर के पिता शिवराम तोमर भारतीय सेना में सूबेदार थे। शिवराम के पिता का नाम पान सिंह तोमर है। पान सिंह तोमर चंबल क्षेत्र के एक कुख्यात डकैत थे, जिन्होंने कई सालों तक बागी के तौर पर शासन के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। मध्य प्रदेश में उनकी एनकाउंटर हत्या के बाद शिवराम तोमर अपने परिवार के साथ झांसी के बबीना क्षेत्र में आकर बस गए। यह परिवार सामाजिक और राजनीतिक दृष्टि से जाना-पहचाना माना जाता है।

विवाद का कारण

स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर शुरू हुए विवाद का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन बिजली विभाग की टीम के साथ युवती के विरोध से साफ जाहिर होता है कि स्थानीय लोगों में इस तरह के सरकारी कार्यों को लेकर अविश्वास या असहमति हो सकती है।

झांसी में हुए इस विवाद ने बिजली विभाग के कामकाज को प्रभावित किया है और सामाजिक स्तर पर भी हलचल मचा दी है। पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि इस घटना के पीछे क्या वजह थी और आगे क्या कार्रवाई होगी। फिलहाल, सपना तोमर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है और मामले पर प्रशासन की नजर बनी हुई है।

Location : 

Published :