हिंदी
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में किसानों को खाद की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच बस्ती से बीजेपी विधायक अजय सिंह ने इसे सरकार की गलती मानते हुए किसानों से माफी मांगी। उन्होंने वादा किया कि आगे किसानों को ऐसी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
बीजेपी विधायक अजय सिंह ने मांगी माफी (Img: Google)
Basti: उत्तर प्रदेश में किसानों के लिए एक बार फिर खाद की किल्लत गंभीर मुद्दा बन गई है। कई जिलों में हालात ऐसे हैं कि किसानों को बरसात और तपती धूप में घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है। कुछ जगहों पर तो धक्का-मुक्की और लाठीचार्ज तक की नौबत आ गई। किसानों की इस समस्या को लेकर अब बीजेपी विधायक अजय सिंह ने खुलकर माफी मांगी है और इसे सरकार की गलती माना है।
बस्ती जिले की हरैया विधानसभा सीट से विधायक अजय सिंह ने बुधवार को जिला अधिकारी कार्यालय में आयोजित एक बैठक में कहा कि खाद वितरण में हुई अव्यवस्था के कारण किसानों को परेशानी झेलनी पड़ी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यह सरकार की गलती है और वो इसके लिए किसानों से माफी मांगते हैं।
अजय सिंह ने कहा कि उनकी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात हुई है और सरकार इस समस्या के समाधान पर गंभीरता से काम कर रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अब किसानों को खाद के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। उन्होंने माना कि खाद की उपलब्धता पर्याप्त थी, लेकिन वितरण तंत्र की गड़बड़ियों के कारण यह समस्या खड़ी हुई।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 116 समितियां खाद वितरण का काम करती हैं, लेकिन गिनती की कुछ समितियां ही सक्रिय थीं। इस वजह से किसानों को खाद नहीं मिल पाई। अजय सिंह ने कहा कि इस लापरवाही से सरकार ने सबक लिया है और आगे ऐसी स्थिति नहीं दोहराई जाएगी।
खाद की किल्लत पर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर संवेदनशील नहीं है। किसानों को अपने हक की चीज के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है। वहीं, विधायक अजय सिंह की माफी से इस मुद्दे ने और ज्यादा तूल पकड़ लिया है।
खाद की समस्या पर माफी मांगने के साथ ही अजय सिंह ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में नौकरी पाने के लिए लोगों को गहने बेचने और कर्ज लेने तक की नौबत आती थी। लेकिन मोदी सरकार के दस साल के कार्यकाल में 10 लाख बेरोजगारों को नौकरी मिली है और नियुक्तियों में पारदर्शिता आई है।
भाजपा विधायक ने आने वाले विधानसभा चुनाव पर भी बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि 2027 में बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी। इस बार जनता खुद चुनाव की कमान संभालेगी और पार्टी को रिकॉर्ड समर्थन दिलाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि बस्ती जिले में धार्मिक स्थलों के विकास पर तेजी से काम हो रहा है। भद्रेश्वरनाथ मंदिर और भगवान राम अवतरण कॉरीडोर का काम जल्द शुरू किया जाएगा।