UP Crime: जमीनी विवाद में दो पक्षों में हिंसक झड़प, लाठी-डंडों के साथ फायरिंग, इलाके में दहशत

मैनपुरी शहर के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के सामने जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट और फायरिंग की सनसनीखेज घटना सामने आई है। अचानक हुई इस हिंसक झड़प से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में दहशत का माहौल बन गया।

Updated : 25 January 2026, 3:29 PM IST

मैनपुरी:  उत्तर प्रदेश के मैनपुरी शहर के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के सामने जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट और फायरिंग की सनसनीखेज घटना सामने आई है। अचानक हुई इस हिंसक झड़प से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में दहशत का माहौल बन गया।

क्या है पूरी घटना?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जमीनी विवाद को लेकर पहले दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते लाठी-डंडों से मारपीट में बदल गई। मारपीट के दौरान दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले, जिससे कई लोग घायल हो गए। इसी बीच हालात और बिगड़ते चले गए और आरोप है कि एक पक्ष की ओर से फायरिंग भी की गई। फायरिंग के दौरान मौके पर खड़ी कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी गई, जिससे भारी नुकसान हुआ।

पुलिस ने दो लोगों को किया  गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस तत्काल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। घटना के बाद एहतियातन इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह की दोबारा हिंसा न हो।

 

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में मामला जमीनी विवाद से जुड़ा पाया गया है। पुलिस ने इस गंभीर घटना को लेकर कई नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या के प्रयास) सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोग दहशत में नजर आए और कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार इलाके में गश्त कर रही है।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 25 January 2026, 3:29 PM IST