 हिंदी
                            हिंदी
                             
                        गढ़ा धन व अंधविश्वास में पड़कर एक युवक लाखों रुपये लुटा बैठा। ठगी का शिकार हुआ युवक आज शिकायत पत्र लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा हुआ था। क्योंकि घटना अमेठी जनपद में हुई तो संबंधित थाने ने उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। पढ़ें पूरी खबर
 
                                            अंधविश्वास में हुआ ये बड़ा कांड
रायबरेली: गढ़ा धन व अंधविश्वास में पड़कर एक युवक लाखों रुपये लुटा बैठा। ठगी का शिकार हुआ युवक आज शिकायत पत्र लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा हुआ था। क्योंकि घटना अमेठी जनपद में हुई तो संबंधित थाने ने उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित युवक आज पुलिस अधीक्षक रायबरेली के पास पहुंचा और अपनी पीड़ा बताइ। महाराजगंज थाना क्षेत्र के पूरे गोसाई मजरे पिंडारी कला के रहने वाले युवक के साथ यह ठगी की घटना अमेठी जनपद के थाना फुरसतगंज में नहर कोठी स्थान पर हुई है।
क्या है पूरी खबर?
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित नितेश गुप्ता ने 24 अक्टूबर को थाना प्रभारी फुरसतगंज के नाम लिखित तहरीर में बताया कि बताया वह नहर कोठी के पास अंकित ढाबा के नाम से होटल चला रहा है। उसकी मां की तबीयत खराब रहती थी। तो राम प्रताप पुत्र बेनी माधव पासी निवासी ग्राम पुरे बढईन मजरे रामपुर जमालपुर थाना फुरसतगंज उसके पास आया और कहा की तुम्हारे घर में भूत प्रेत का साया है। साथ में यह भी कहा कि तुम्हारे घर के अंदर यदि गढ़ा धन निकलता है तो तुम्हारी सभी मुसीबतो का निपटारा हो जाएगा। लेकिन इसके लिए तुम्हें पूजा पाठ करवानी पड़ेगी।
गोरखपुर में सनसनीखेज मामला: पानी की टंकी पर चढ़कर युवक ने की आत्महत्या, इलाके में मचा हड़कंप!
किसी बहाने से बाहर भेजा
गढ़े धन के लालच में युवक ने उसकी बातों पर यकीन किया। इसके बाद राम प्रताप अपने साथ एक बाबा और दो अन्य लोगों को लेकर आया। इसके बाद कुछ तंत्र-मंत्र करते हुए घर में पूजा पाठ की गई। सभी लोगों ने गढ़ा हुआ धन खोदने की बात कहकर उसे किसी बहाने से बाहर भेज दिया और उसके बाद एक पीतल का लौटा खोदकर निकाल दिया और कहा कि इसे खोलना नहीं।
कार्रवाई करने की मांग
हर महीने तीन माह तक पूजा होगी और प्रार्थी से चार लाख रूपए नकद लेकर चले गए। जोकि उसने कर्ज लेकर प्राप्त किये थे। पीड़ित ने बताया कि इसी तरह तंत्र-मंत्र के जरिये इन लोगों ने अन्य लोगों को भी ठगी का शिकार बनाया है। पीड़ित नितेश ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देते हुए इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
