UP Crime: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 500 लीटर लहन नष्ट, 50 लीटर कच्ची शराब बरामद

औरैया शहर के सदर कोतवाली क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब आबकारी विभाग की टीम ने अवैध कच्ची शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान चलाया। इस कार्रवाई में विभाग ने 500 लीटर लहन को मौके पर नष्ट कर दिया, साथ ही 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की।

औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया शहर के सदर कोतवाली क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब आबकारी विभाग की टीम ने अवैध कच्ची शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान चलाया। इस कार्रवाई में विभाग ने 500 लीटर लहन को मौके पर नष्ट कर दिया, साथ ही 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। यह अभियान पंछिया बस्ती में चलाया गया, जहां अवैध शराब के निर्माण और बिक्री की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की गई।

अवैध कच्ची शराब के खिलाफ यह अभियान

औरैया में जुआ का अवैध कारोबार, वायरल Video ने खोली कोतवाली की नाकामी

जानकारी के मुताबिक, यह अभियान पंछिया बस्ती में चलाया गया, जहां अवैध शराब के निर्माण और बिक्री की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की गई। आबकारी अधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अवैध कच्ची शराब के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी है। उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति कच्ची शराब बेचते या खरीदते पाया गया, तो उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि इस तरह की गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए विभाग पूरी तरह मुस्तैद है और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी।

नैनीताल की सड़क पर मौत बनकर टूटा पहाड़; स्कूटी पर लौट रहे जीजा साली पर गिरा बोल्डर, एक की दर्दनाक मौत

लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम...

मिली जानकारी के मुताबिक,  यह कार्रवाई अवैध शराब के निर्माण और वितरण पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। स्थानीय लोगों में इस अभियान से हड़कंप मचा हुआ है, और विभाग की सक्रियता से अवैध शराब के कारोबारियों में खौफ का माहौल है। आबकारी निरीक्षक सदर गौरव मिश्रा ,आबकारी निरीक्षक अजीतमल विजिया प्रताप यादव, आबकारी निरीक्षक बिधूना भगवान दास, के अलावा आबकारी विभाग की टीम रही मौजूद।

UP Crime: औरैया में शातिर चोरों का भंडाफोड़, 2 लाख का माल बरामद

 

Location : 
  • Auraiya

Published : 
  • 20 August 2025, 6:46 PM IST