हिंदी
रायबरेली में घूरे पर करकट फेकने के विवाद में दबंगों ने लाठी और कुल्हाड़ी से दूसरे पक्ष को अधमरा कर दिया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। लाठी और कुल्हाड़ी चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पढिये यह रिपोर्ट
महिलाओं सहित कई लोगों पर हमला
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में घूरे पर करकट फेकने के विवाद में दबंगों ने लाठी और कुल्हाड़ी से दूसरे पक्ष को अधमरा कर दिया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। लाठी और कुल्हाड़ी चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला बछरावां थाना इलाके के मैनाहार कटरा गांव का है। यहाँ के रहने वाले रामनरेश के परिवार की महिला कैलाशा घर के बाहर स्थित घूरे पर करकट डालने गई थी। उसी दौरान वहां बैठे रतिपाल आदि ने धूल उड़ने की शिकायत करते हुए गाली गलौज शुरू कर दी। गाली का विरोध करने पर रतिपाल आदि ने कैलाशा समेत परिवार के अन्य सदस्यों को लाठी कुल्हाड़ी वगैरह से पीटना शुरू कर दिया। पिटाई के बाद दबंग मौके से फरार हो गए जबकि वहीं पड़े घायलों को अस्पताल रावना कर दिया गया है। सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि तहरीर मिलते ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।
फिर दहला वेस्ट यूपी: बहूरानी लेकर गई थी ससुर साहब के लिए चाय, मौके पर मिली भाजपा नेता की लाश
कुछ घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर
ग्रामीणों ने बताया कि तत्काल 108 एंबुलेंस बुलाकर सभी घायलों को बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद कुछ घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हमलावरों को महिलाओं को पीटते हुए देखा जा सकता है। पीड़ित पक्ष ने बछरावां थाने में हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी है। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
मारपीट करके लोगों को मौत के घाट उतार
गौरतलब है कि आज के समय में मामूली विवाद को लेकर लोग हिंसा पर उतर जाते हैं। लोग एक-दूसरे पर हमला कर देते हैं। इतना ही नहीं मारपीट करके लोगों को मौत के घाट उतार देते हैं। इस प्रकार की खबर समाज और राष्ट्र के लिए चिंता का विषय है। इस पर शासन और प्रशासन पर भी सवाल उठता है आखिर इस प्रकार की खबर