

यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज जारी किया जाएगा, इस बार परिणाम 25 अप्रैल को सुबह 11 बजे तक आने की उम्मीद है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
आज जारी होगा यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम
भदोही: यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज जारी किया जाएगा, जिससे जिले के 55 हजार विद्यार्थियों की धड़कने बढ़ गई हैं। परीक्षा के परिणाम को लेकर छात्रों के मन में चिंताएं और उत्सुकता काबिज हो गई है, और कई छात्र धार्मिक स्थलों पर जाकर अच्छे अंक पाने के लिए प्रार्थना करने लगे हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, माध्यमिक शिक्षा परिषद ने आधिकारिक पत्र जारी कर दिया है। जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थियों के लिए परीक्षा परिणाम का यह दिन काफी महत्वपूर्ण है। खास तौर पर पिछले साल भदोही जिले ने 96.08% सफलता के साथ प्रदेश में अव्वल स्थान हासिल किया था, और इस बार इस ओहदे को बरकरार रखना चुनौतीपूर्ण होगा।
इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चली थी। इस दौरान, कुल 55 हजार छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। मार्च में ही मूल्यांकन का कार्य पूर्ण कर दिया गया था, हालांकि छूटे हुए छात्रों के लिए प्रायोगिक परीक्षा का अवसर दिया गया, जिसके चलते रिजल्ट पिछले साल की अपेक्षा विलंब से आने वाला था।
2024 में, यूपी बोर्ड का रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी हुआ था, लेकिन इस बार परिणाम 25 अप्रैल को सुबह 11 बजे तक आने की आशा है। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि परिषद ने समय तय कर दिया है और विभागीय तैयारी पूरी हो चुकी है।
पिछले साल हाईस्कूल परीक्षा में भदोही ने प्रदेश में पहली रैंक प्राप्त की थी। उच्च विद्यालय के 30,182 पंजीकृत छात्रों में से 28,370 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 27,258 सफल हुए थे। वहीं, इंटरमीडिएट में भी सुधार हुआ था और जिले ने 84.54% सफलता के साथ 48वें से 33वें स्थान की ओर बढ़ा।
2025 में हुई परीक्षा में भी 55,207 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, जिनमें हाईस्कूल के 28,295 और इंटरमीडिएट के 26,912 छात्र थे। परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए तीन जोनल मजिस्ट्रेट, 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट, छह सचल दस्ते और 94 स्थैतिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे।
भदोही के छात्रों की नजरें अब परिणाम पर टिक गई हैं, जिससे उनकी भविष्य की योजनाएं और करियर का मार्ग तय होगा। सभी छात्र और उनके अभिभावक इस दिन को लेकर उत्सुक हैं, और यह देखना दिलचस्प होगा कि जिले की परंपरा को बनाए रखते हुए, छात्र और छात्रों की सफलता का प्रतिशत क्या रहता है।