

बरेली जिले के सर्वोदय जन कल्याण इंटर कॉलेज, भमोरा की तीन छात्राओं ने 12वीं के बोर्ड परीक्षा के टॉप 10 की सूची में स्थान बनाकर जिले का नाम रौशन किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
बरेली की तीन छात्राओं ने किया टॉप (सोर्स-इंनटरनेट)
बरेली: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित हो गये हैं, और सभी जगहों के टॉपर की लिस्ट भी आ चुकी है। जिसके टॉप 10 में बरेली की तीन छात्राओं ने बाजी मारी है।जिले के सर्वोदय जन कल्याण इंटर कॉलेज, भमोरा की तीन प्रतिभाशाली छात्राओं ने उत्तर प्रदेश बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में टॉप टेन सूची में स्थान बनाकर जिले का नाम रोशन किया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, कॉलेज की छात्रा तुबा खानने 96 प्रतिशत अंकों के साथ न केवल बरेली मंडल में टॉप किया, बल्कि पूरे प्रदेश में पांचवां स्थान भी हासिल किया। तुबा को कुल 500 में से 480 अंक प्राप्त हुए हैं।
बदायूं के श्रीराम सरस्वती इंटर कॉलेज की छात्रा प्रियांशी ने 94.20 प्रतिशत अंक पाकर इंटर में जिला टॉप किया है। इसी के साथ ही बिल्सी के भूदेवी इंटर कॉलेज के छात्र अहमद रजा ने 91.60 अंक पाकर दूसरा व द्रोपदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की कनिष्क ने 91.00 प्रतिशत अंक पाकर जिले में तीसरा स्थान पाया है।
पीलीभीत में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पूरनपुर के चित्रांक देव शर्मा ने हाईस्कूल और सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बीसलपुर के ललित कुमार ने इंटर में जिला टॉप किया है।
शाहजहांपुर जिले में इंटर की परीक्षा में संजय कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के आशीष श्रीवास्तव ने टॉप किया है। उन्होंने 500 में से 460 यानी 92 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
टॉपर अंक प्रतिशत
प्रशंसा 576/600 96.00
कृष्ण कुमार 575/600 95.83
शेखर राठौर 573/600 95.50
आर्यन शाक्य 571/600 95.17
आयुष गुप्ता 568/600 94.67
कोमल 567/600 94.50
आख्या गंगवार 565/600 94.17
मनीषिका वशिष्ट 562/600 93.67
संजू 561/600 93.50
कविता पटेल 559/600 93.17
टॉपर अंक प्रतिशत
तुबा खान 480/500 96.00
डिंपल मौर्य 479/500 95.80
रिया सोमवंशी 476/500 95.20
अनन्या मौर्य 472/500 94.40
निम्मी पुन 462/500 92.40
सादिया खान 462/500 92.40
खुशबू 459/500 91.80
अंजली 458/500 91.60
अनुराग सिंह 457/500 91.40
इशु शाक्य 451/500 90.20
महक 449/500 89.80
अलशिफा 449/500 89.80
विवेक कुमार 449/500 89.80
यूपी बोर्ड 2025 के लिए बरेली जिले में कुल 94,468 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। इनमें से हाईस्कूल के 49,380 और इंटरमीडिएट के 45,088 छात्र-छात्राएं शामिल थे। हाई स्कूल में 27,395 बालक, 21,407 बालिकाएं और एक ट्रांसजेंडर छात्र पंजीकृत थे। वहीं, इंटरमीडिएट में 24,222 बालक और 18,236 बालिकाएं परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। परीक्षा जिले के 125 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई थी। शुक्रवार को परीक्षा परिणाम घोषित होते ही हजारों छात्रों के चेहरे पर खुशी और गर्व की झलक देखने को मिली।
No related posts found.