

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में अमरोहा में छात्राओं ने टॉप कर जिले के साथ-साथ परिवार का भी नाम किया रौशन। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
अमरोहा में छात्राओं ने मारी बाजी (सोर्स-इंनटरनेट)
अमरोहा: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जिसमें अमरोहा की छात्राओं ने बाजी मार कर अपने क्षेत्र का नाम रौशन किया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, अमरोहा से हाईस्कूल में श्रेया चौहान ने छठा स्थान हासिल किया है वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में साक्षी दूसरे स्थान पर रहीं, निशा का स्थान 12वीं है और मान्या आठवें स्थान पर रहीं। इन छात्राओं ने अपने जिले के साथ-साथ अपने परिवार वालों का भी नाम रौशन किया है।
रिजल्ट घोषित होने से एक दिन पहले ही विद्यालयों में खासा उत्साह था। छात्रों और विद्यालय प्रबंधन में परिणाम को लेकर उत्सुकता का माहौल था। विद्यालय प्रबंधन ने रात के समय ही सभी शिक्षकों और स्टाफ को फोन कर परिणाम की तैयारियों के बारे में निर्देश दिए थे। छात्रों के मन में परीक्षा परिणाम को लेकर काफी उम्मीदें थीं और वे अपनी मेहनत का फल पाने के लिए उत्साहित थे।
पिछले साल (2023-24) हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम 94.38 प्रतिशत रहा था। जो कि 2022-23 के मुकाबले लगभग 7 प्रतिशत अधिक था। 2022-23 में यह प्रतिशत 88.18 था। 2023-24 के परिणाम ने यह साबित कर दिया कि विद्यार्थियों ने पिछले साल से बेहतर प्रदर्शन किया है। पिछले साल शहर में चार विद्यार्थी पहले स्थान पर आए थे। जिनमें वीपी इंटर कॉलेज लक्षणपुर की स्वाती, शिवाजी इंटर कॉलेज अर्रा के अभिषेक साहू, खुशी द्विवेदी और पीटी गुरु प्रसाद गया प्रसाद इंटर कॉलेज के राज ने 97.37 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे।
यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। अपना रोल नंबर और स्कूल कोड दर्ज करें। जानकारी भरने के बाद, “सबमिट” बटन पर क्लिक करें और अपना रिजल्ट स्क्रीन पर देखें। रिजल्ट का प्रिंटआउट ले सकते हैं या इसे PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करके सुरक्षित रखें।
जिले में परीक्षा की स्थिति पर नजर डालें तो हाईस्कूल में कुल 50,949 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 46,147 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में हिस्सा लिया। वहीं, इंटरमीडिएट समेत दोनों कक्षाओं में कुल 1.04 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जिले में 138 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षाएं शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न हुईं। बोर्ड परीक्षा के दौरान जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने परीक्षाओं की निगरानी के लिए पुख्ता इंतजाम किए थे। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सीसीटीवी कैमरे, उड़नदस्ते और जिला स्तरीय कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गई थी। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रही। इसका नतीजा यह रहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई और परिणाम भी समय पर घोषित कर दिया गया।
No related posts found.