हिंदी
उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UP BEd JEE) 2025 का रिजल्ट चेक करने को लेकर लाखों अभ्यर्थी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
यूपी बीएड जेईई 2025
लखनऊ: उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UP BEd JEE) 2025 का रिजल्ट चेक करने को लेकर लाखों अभ्यर्थी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी द्वारा आयोजित इस प्रवेश परीक्षा के परिणाम का लिंक आधिकारिक वेबसाइट www.bujhansi.ac.in पर एक्टिव कर दिया गया है, लेकिन फिलहाल स्कोरकार्ड देखने की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, विश्वविद्यालय ने पहले 16 जून को परिणाम जारी करने की घोषणा की थी, लेकिन अब इसे 17 जून 2025 को अपलोड किए जाने की जानकारी दी गई है।
गौरतलब है कि इस वर्ष प्रवेश परीक्षा में करीब 3.05 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। यह परीक्षा जून माह में संपन्न हुई थी और परीक्षा का मूल्यांकन पूरा करके 14 जून को रिजल्ट तैयार कर लिया गया था। अब उम्मीदवारों को केवल स्कोरकार्ड वेबसाइट पर अपलोड होने का इंतज़ार है।
रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी अपनी स्टेट रैंक, कैटेगरी रैंक, पेपर 1 और पेपर 2 में प्राप्तांक, सही व गलत उत्तरों की संख्या, फाइनल स्कोर और पेपरवाइज टोटल मार्क्स देख सकेंगे। इसके साथ ही यह भी स्पष्ट किया जाएगा कि अभ्यर्थी काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र हैं या नहीं।
यूपी बीएड जेईई 2025 में सफल होने वाले उम्मीदवारों को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना अनिवार्य होगा। काउंसलिंग शेड्यूल भी रिजल्ट घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।
बता दें कि यह तीसरी बार है जब बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को इस महत्वपूर्ण परीक्षा की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से संपन्न कराई गई है।
Fatehpur Crime: नाबालिग से छेड़खानी और मां से मारपीट, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
Jwalapur News: हे भगवान! एक कड़ाही, दो स्वाद… लेकिन जब खुला राज तो मच गया बवाल
No related posts found.