Accident in UP: सोनभद्र में अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने बरपाया कहर, मां-बेटे सहित तीन की मौत

यूपी के सोनभद्र जिले से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है, जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने तीन लोगों को कुचल दिया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 6 May 2025, 9:56 AM IST
google-preferred

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। पन्नूगंज थाना क्षेत्र के तिलियापुर गांव के पास नौगढ़-चकिया मार्ग पर बनाउरा मोड़ के समीप मंगलवार रात को तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक महिला, उसका बेटा और ससुर शामिल हैं। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया , ट्रक काफी तेज रफ्तार में था और अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया। तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने पहले सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदा, फिर कुछ दूरी पर जाकर एक गड्ढे में फंस गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भागने की कोशिश में था, लेकिन ट्रक फंसने के कारण वह बच नहीं सका और उसे भी चोटें आईं। घायल चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतक की पहचान

हादसे में जिनकी मौत हुई है, उनकी पहचान 55 वर्षीय इश्तियाक, 22 वर्षीय अफसाना और 9 वर्षीय मासूम अफसा के रूप में हुई है। तीनों की मौत मौके पर ही हो गई थी। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतकों में एक बच्चा, उसकी मां और उसके दादा शामिल

घटना की पुष्टि करते हुए सीओ सदर रणवीर मिश्रा ने बताया कि, नौगढ़-चकिया मार्ग पर बनाउरा मोड़ के पास अनियंत्रित ट्रक द्वारा एक्सीडेंट किए जाने से गांव के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक बच्चा, उसकी मां और उसके दादा शामिल हैं। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हादसे के दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

पुलिस प्रशासन के अनुसार, ट्रक चालक घायल है और उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। जांच के बाद हादसे की पूरी तस्वीर स्पष्ट हो सकेगी कि हादसा लापरवाही से हुआ या तकनीकी खामी की वजह से।

मृतक के परिवार का प्रशासन से मांग है कि हादसे के दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो और सड़क सुरक्षा को लेकर सख्ती बरती जाए।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 6 May 2025, 9:56 AM IST

Advertisement
Advertisement