पूर्व विधायक के ब्लड टैंक में मिली दो लोगों की लाश, अलीगढ़ से आगरा तक मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला

अलीगढ़ जिले में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने सबको हैरान कर दिया। मामला आगरा के पूर्व विधायक से भी जुड़ा हुआ है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 27 June 2025, 4:58 PM IST
google-preferred

अलीगढ़: जिले के रोरावर थाना क्षेत्र स्थित तलासपुर गांव में गुरुवार देर रात महा एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड में दो मजदूरों की मौत हो गई। यह फैक्ट्री आगरा के पूर्व विधायक जुल्फेकार अहमद भुट्टो की बताई जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, जिसकी देखरेख उनके भाई हाजी गुलजार करते हैं। मृतकों की पहचान आसिफ और इमरान के रूप में हुई है।

साफ-सफाई के दौरान हादसा

जानकारी के अनुसार, रोज की तरह ब्लड टैंक की सफाई के लिए दोनों मजदूर टैंक में उतरे थे। सफाई के दौरान टैंक के अंदर घातक गैस बन गई। जिससे दोनों मजदूर बेहोश हो गए और टैंक में ही गिर पड़े। इसके बाद फैक्ट्री में हड़कंप मच गया। अन्य मजदूर मौके पर पहुंचे और ठेकेदार को सूचना दी गई।

अस्पताल ले जाते वक्त हो चुकी थी मौत

बेहोश मजदूरों को ठेकेदार द्वारा मलखान सिंह जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

परिवार को देरी से दी गई जानकारी

मजदूरों की मौत की जानकारी परिजनों को सुबह 6 बजे दी गई। जिससे उनके बीच गहरा आक्रोश पैदा हो गया। जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने ठेकेदार और फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया और हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते सही कदम उठाए जाते तो शायद जान बचाई जा सकती थी।

पुलिस ने क्या एक्शन लिया

घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एएसपी मृगांक शेखर पाठक, सिटी मजिस्ट्रेट, थाना प्रभारी शिवशंकर गुप्ता और अन्य प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का सामान्य निरीक्षण किया और मौजूद कर्मचारियों, ठेकेदार और प्रबंधन से पूछताछ शुरू कर दी है।

मैनेजमेंट पर उठे सवाल

मजदूरों की मौत को लेकर फैक्ट्री प्रबंधन और ठेकेदार पर लापरवाही के आरोप लगाए जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि टैंक के अंदर जहरीली गैस बनने के कारण दम घुटना ही मौत की वजह हो सकती है। हालांकि, सटीक कारण का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही चलेगा।

मामले में दर्ज होगा मुकदमा

एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि फैक्ट्री में दो मजदूरों की मौत की सूचना मिली है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच के बाद सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Aligarh

Published : 
  • 27 June 2025, 4:58 PM IST