देवरिया में दो अकाल मौतें, पेड़ औए पानी बना मौत का कारण, जानिए अनोखा हादसा

देवरिया में दो अकाल मौतों का मामला सामने आया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 5 May 2025, 10:38 PM IST
google-preferred

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया में कुदरत का कहर देखने को मिला, जिसके चलते जनपद में दो अकाल मौते हो गयी।

पहला मामला

जनपद में आंधी के दौरान सोमवार की रात पेड़ की डाली गिरने से किशोरी की दर्दनाक मृत्यु हो गयी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददता के अनुसार जनपद के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पूरा दाखिला मे आंधी के आने के समय किशोरी रानी चौहान 16 पुत्र महेन्द्र चौहान पेड़ के नीचे छुप गई। इसी दौरान उसी पेड़ की डाली टूटकर उसके शरीर पर गिर गई। जिससे घटनास्थल पर उसकी डाली के दबने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

दूसरा मामला 

कलश यात्रा में शामिल होने गए युवक की चुनकी घाट में डूबने से मौत हो गयी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सोमवार को बनकटा थाना क्षेत्र में बैदौली गांव में राधा कृष्ण व शिव पार्वती परिवार की कलश यात्रा निकली थी। वहां से भाटपार रानी थाना क्षेत्र के चनुकी घाट पर पहुंची थी। नहाते समय शांतनु पाण्डेय 18 पुत्र पंकज पांडेय गहरे पानी में डूब गया। गोताखोरों की मदद से शव निकाला गया। आसपास के लोग स्वास्थ्य केंद्र भाटपाररानी ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्र के चनुकी घाट पर कलश भरने के दौरान नदी में स्नान करने गए दो सगे भाई डूब गए। मौजूद ग्रामीण दोनों को बाहर निकल कर अस्पताल लेकर पहुचे जहां चिकित्सक ने छोटे भाई को मृत घोषित कर दिया। बड़े भाई की हालत ठीक है। बनकटा थाना क्षेत्र के बैदौली में राधे कृष्ण की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को कलश यात्रा निकाली गई थी। कलश यात्रा मंदिर से निकल कर अकटही, फुलवरिया होते चनुकी घाट पहुची। जहां कलश भरने के दौरान बनकटा थाना क्षेत्र के बैदौली निवासी पंकज पांडेय का बड़ा बेटा अजीत पांडेय (21) वर्ष व छोटा बेटा शांतनु पांडेय (18) गांव के अन्य लड़को के साथ नदी में नहाने लगे।

उसी दौरान दोनों भाई गहरे पानी मे जाने के कारण डूब गए। मौजूद ग्रामीण दोनों को बचाने के लिए नदी में कूद पड़े। पहले बड़े भाई को निकाल लिया गया। दूसरा कुछ देर बाद मिला। सूचना पर पुलिस भी पहुच गई। दोनों को पुलिस, ग्रामीण व परिजन इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटपाररानी लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने छोटे भाई शांतनु को मृत घोषित कर दिया। बड़े भाई की हालत ठीक है। सूचना पाकर पहुची पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराने में जुटी है।

Location : 

Published :