यूपी के फतेहपुर में 27 नवंबर को दो नाबालिग सगी बहनों के घर से गायब होने की खबर मिली थी। जिस पर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी थी। इस बीच दोनों सगी बहनों को लेकर पुलिस को बड़ी सूचना हाथ लगी है। पुलिस ने सूचना के आधार पर सगी बहनों की तलाश और तेज कर दी है।

सीसीटीवी में दिखीं गायब हुई सगी बहनें
Fatehpur: जिले में दो नाबालिग सगी बहनों के लापता होने के मामले में पुलिस को नया सुराग हाथ लगा है। दोनों बच्चियां फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर खेलते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं। मामले में सुराग मिलने के बाद पुलिस ने उनकी तलाश तेज कर दी है।
जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के मुराव गांव निवासी सुरेंद्र ने पुलिस को बताया कि उनकी दो बेटियां 27 नवंबर की सुबह घर से निकल गईं। परिजनों की डांट से नाराज होकर वे बिना बताए घर से चली गई थीं। कई जगह खोजबीन के बाद भी जब बेटियों का पता नहीं चला, तो उन्होंने पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर दी।
ग्रामीणों ने बताया कि दोनों नाबालिग बहनें, परिजनों की डांट से नाराज होकर हुईं थीं। दोनों बच्चियों के गायब होने के बाद परिजन परेशान हो गया।
थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज होने के बाद जांच शुरू की गई। इसी दौरान 29 नवंबर को दोनों बच्चियां फतेहपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर खेलती हुई सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दीं। फुटेज के आधार पर अब टीम लगातार उनकी लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास कर रही है। सीसीटीवी फुटजे में दोनों बहनें एक-दूसरे से खेलते हुए दिख रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि बच्चियों की तलाश के लिए पुलिस टीमों को सक्रिय कर दिया गया है। साथ ही जनता से अपील की गई है कि यदि किसी को दोनों बच्चियों के बारे में कोई सूचना मिले, तो 9454403357 नंबर पर तत्काल संपर्क करें। पुलिस ने बताया कि गुमशुदा बच्चियों को जल्द से जल्द तलाश किया जाएगा।
परिजनों ने बताया कि बच्चियों के पिता मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। घटना के बाद से पूरा परिवार बेहद चिंतित है। पीड़ित परिजनों ने पुलिस से उनके नाबालिग बच्चियों को तलाश करने की गुहार लगाई है।
खबर अपडेट हो रही है…
Fatehpur: जिले में दो नाबालिग सगी बहनों के लापता होने के मामले में पुलिस को नया सुराग हाथ लगा है। दोनों बच्चियां फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर खेलते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं। मामले में सुराग मिलने के बाद पुलिस ने उनकी तलाश तेज कर दी है।
जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के मुराव गांव निवासी सुरेंद्र ने पुलिस को बताया कि उनकी दो बेटियां 27 नवंबर की सुबह घर से निकल गईं। परिजनों की डांट से नाराज होकर वे बिना बताए घर से चली गई थीं। कई जगह खोजबीन के बाद भी जब बेटियों का पता नहीं चला, तो उन्होंने पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर दी।
ग्रामीणों ने बताया कि दोनों नाबालिग बहनें, परिजनों की डांट से नाराज होकर हुईं थीं। दोनों बच्चियों के गायब होने के बाद परिजन परेशान हो गया।
थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज होने के बाद जांच शुरू की गई। इसी दौरान 29 नवंबर को दोनों बच्चियां फतेहपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर खेलती हुई सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दीं। फुटेज के आधार पर अब टीम लगातार उनकी लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास कर रही है। सीसीटीवी फुटजे में दोनों बहनें एक-दूसरे से खेलते हुए दिख रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि बच्चियों की तलाश के लिए पुलिस टीमों को सक्रिय कर दिया गया है। साथ ही जनता से अपील की गई है कि यदि किसी को दोनों बच्चियों के बारे में कोई सूचना मिले, तो 9454403357 नंबर पर तत्काल संपर्क करें। पुलिस ने बताया कि गुमशुदा बच्चियों को जल्द से जल्द तलाश किया जाएगा।
परिजनों ने बताया कि बच्चियों के पिता मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। घटना के बाद से पूरा परिवार बेहद चिंतित है। पीड़ित परिजनों ने पुलिस से उनके नाबालिग बच्चियों को तलाश करने की गुहार लगाई है।
खबर अपडेट हो रही है...