महराजगंज में दो दिवसीय अखिल भारतीय विराट दंगल प्रतियोगिता का आयोजन, पहलवानों ने दिखाया दमखम

पनियरा विकास खंड के मुजुरी ग्राम सभा में दो दिवसीय अखिल भारतीय विराट दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। देशभर के दिग्गज पहलवानों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीता। मुजुरी व्यायामशाला के पहलवानों ने खास सफलता हासिल की, जबकि स्थानीय और बाहरी कुश्ती प्रेमियों ने इस आयोजन का भरपूर आनंद लिया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 6 August 2025, 1:56 PM IST

Maharajganj: महराजगंज के पनियरा विकास खंड के मुजुरी ग्राम सभा स्थित साप्ताहिक बाजार स्थल पर मंगलवार को दो दिवसीय अखिल भारतीय विराट दंगल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव (पिछड़ा प्रकोष्ठ) राजेश निषाद ने किया। बड़ी संख्या में ग्रामीण और कुश्ती प्रेमी इस आयोजन में शामिल होकर माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रतियोगिता के पहले दिन देशभर से आए दिग्गज पहलवानों ने जबरदस्त कुश्ती का प्रदर्शन किया। मुकाबले इतने रोमांचक और प्रतिस्पर्धात्मक रहे कि दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से पूरे मैदान को गूंज उठाया। हर मुकाबले ने दर्शकों के बीच उत्साह की लहर दौड़ा दी।

किसने-किसको दी मात

प्रतियोगिता में मुजुरी व्यायामशाला के रघुराज सिंह ने फुलकी के पहलवान साड़े को मात देकर विशेष वाहवाही लूटी। इसके अलावा बनारस के काशी पहलवान ने कानपुर के अविनाश को, मुजुरी के शेखर ने बलिया के कल्लू को परास्त किया। मंसूरगंज के आकाश यादव ने देवरिया के सचिन को हराया, जबकि खुटहां के राज पहलवान ने खजनी के विकास को शिकस्त दी। औरैया के अंकित ने खजनी के अजीत को मात दी। पिपरा खुर्द के राहुल ने दिल्ली के जावेद गनी को हराकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। मछली गांव के डीएन ने पडरौना के लालू को पराजित कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

वहीं दंगल प्रतियोगिता में रेफरी की जिम्मेदारी गुड्डू यादव ने निभाई, जबकि मंच संचालन केशव बाबा ने बड़ी कुशलता से किया। इस आयोजन में समाजसेवी राजदेव, जनार्दन सिंह, मातादीन निषाद, बाबूराम निषाद, परमहंस, जालंधर, बबलू, जितेंद्र पहलवान सहित कई गणमान्य नागरिक और कुश्ती प्रेमी मौजूद रहे। सभी ने प्रतियोगिता की सफलता की कामना की और पहलवानों को शुभकामनाएं दीं।

इस दो दिवसीय दंगल ने क्षेत्र के खेल प्रेमियों को एक साथ जोड़ा और युवा प्रतिभाओं को अपना कौशल दिखाने का अवसर प्रदान किया। प्रतियोगिता का आयोजन न केवल स्थानीय खेल संस्कृति को बढ़ावा देने वाला रहा, बल्कि ग्रामीण समाज में खेल के प्रति जागरूकता और उत्साह भी बढ़ाया। ग्रामीणों ने प्रशासन और आयोजकों की इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजन होने की उम्मीद जताई, ताकि युवा खिलाड़ी अपने हुनर का प्रदर्शन कर सकें और क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 6 August 2025, 1:56 PM IST