Train Accident: सोनभद्र में कोयला लदी ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा, भारी अफरातफरी, जानिये कैसे हुआ हादसा

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में कोयला लदी एक ट्रेन का इंजन बेपटरी हो गया। इस घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई। इंजन को पटरी पर लाने के लिए मशक्कत जारी है। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 29 October 2025, 1:51 PM IST

Sonbhadra: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद में बुधवार को रेलवे से जुड़ा एक हादसा टल गया। यहां कोयला लदी मालगाड़ी का इंडन पटरी से उतर गया। इंजन के डिरेल होने से मौके पर अफरातफरी मच गई। इंजन कैसे पटरी से उतरा, इस सवाल का जवाब मिलना अभी बाकी है। इंजन को पटरी पर लाने के लिए मशक्कत जारी है।

जानकारी के मुताबिक जिस कोयला मालगाड़ी का इंजन डिरेल हुआ, वो मालगाड़ी अनपरा तापीय परियोजना के लिए कोयला लेकर जाने वाली मालगाड़ी है। मालगाड़ी का इंजन की बेपटरी होने की सूचना से अनपरा तापीय परियोजना के अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

Sonbhadra Transfer News: कौन हैं खनन अधिकारी शैलेंद्र सिंह जिनको यहां मिली तैनाती

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह हादसा बुधवार सुबह लगभग 9 बजे सुबह शक्तिनगर थाना क्षेत्र में हुआ, जहां एनसीएल खड़िया परियोजना के कोयला लोडिंग पॉइंट सीएचपी के पास अनपरा तापीय परियोजना के लिए कोयला लोडिंग कर जाने वाली मालगाड़ी का इंजन 005 अचानक डिरेल होकर पटरी से उतर गया।

कोयला ट्रेन का इंजन डिरेल

इंजन के पटरी से उतरते ही मौके पर अफरातफरी मच गई। मामले की जानकारी एनसीएल खड़िया परियोजना अधिकारी समेत अन्य अफसरों को दी गई। परियोजना अधिकारी से लेकर अनपरा तापीय परियोजना के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे। अनपरा तापीय परियोजना के अफसरों द्वारा दूसरा इंजन मंगवाया गया। डिरेल इंजन को पटरी पर लाने का प्रयास जारी है।

खबर लिखे जाने के वक्त तक तकरीबन एक घंटे से ज्यादा समय बीत चुके थे लेकिन जल्द दुरुस्त करने को लेकर प्रयास जारी है। अनपरा तापीय परियोजना समेत एनसीएल खड़िया परियोजना के अधिकारी मौके पर मौजूद है।

Sonbhadra Accident: सोनभद्र में नशे में धुत कार चालक ने ऑटो में मारी भयंकर टक्कर, मची अफरा तफरी

मौके पर पहुंची टीम ने सबसे पहले डिरेल इंजन की सुरक्षा सुनिश्चित की। अधिकारियों ने बताया कि किसी के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन इंजन को पटरी पर लाने के लिए विशेष प्रयास जारी हैं। अनपरा तापीय परियोजना के अफसरों ने तत्काल दूसरी इंजन मंगवाई ताकि मालगाड़ी के संचालन में देरी को कम किया जा सके।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 29 October 2025, 1:51 PM IST