आगरा में दर्दनाक हादसा, बेलगाम कार चंबल नहर में गिरी, 1 की मौत, 3 घायल

यूपी के आगरा में भीषण सड़क हादसा हो गया। रविवार को तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर चंबल नहर में गिर गई।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी को नहर से निकाला बाहर निकाला। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 25 January 2026, 4:30 PM IST

Agra: यूपी के आगरा में भीषण सड़क हादसा हो गया। रविवार को तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर चंबल नहर में गिर गई।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी को नहर से निकाला बाहर निकाला।  घायलों को एंबुलेंस द्वारा सीएचसी बाह में भर्ती कराया गया जहां एक युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि तीन लोग घायल हो गए।

आगरा के थाना जैतपुर क्षेत्र के गांव कमतरी मोड़ के पास का मामला। वहीं हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार कार आगरा के बसई खुर्द से कचौरा की तरफ जा रही थी इस दौरान कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नहर में गिर गई।  कार में चार लोग सवार थे।

पुलिस ने बताया कि  शव को पोस्टमार्टम के भेजा गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुट गई है।

ग्रामीणों ने इस क्षेत्र में लगातार हो रहे हादसों पर चिंता जताई है, जो अक्सर तेज रफ्तार या अनियंत्रित होकर नहर में गिरने के कारण होते हैं।  हादसे के बाद सड़क हादसों की पोल खुल गई है।

खबर अपडेट हो रही है...

Location : 
  • Agra,

Published : 
  • 25 January 2026, 4:30 PM IST