हरदोई: तिरंगा यात्रा में बच्चे ने लगा दिया ऐसा नारा, देखते रह गए लोग, जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई में तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसकी रौनक मासूम बच्चा गर्वित बना। पूरी खबर के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 17 May 2025, 4:34 PM IST
google-preferred

हरदोईः ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद हरदोई शहर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा में आसपास के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान सेना की वर्दी पहने एक मासूम बच्चे गर्वित ने गर्व से भरे शब्दों में पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है।

मासूम बच्चे गर्वित ने कही ये बड़ी बात
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, तिरंगा यात्रा के दौरान पत्रकार के सवाल पर पाकिस्तान की नाकारा फौज को जवाब देते हुए गर्वित ने गर्व से कहा है कि हमारे भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तानी छक्कों के जिस तरह से छक्के छुड़ाए हैं, उसी के बाद सेना के सम्मान में ये तिरंगा यात्रा हर जगह निकाली जा रही है।

गर्वित ने सेना पर कही दी ये बात
गर्वित यहीं नहीं रुका उसने देश की सेना के शौर्य और पराक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि, हर जवाब देगी ये सेना इन उठी हुई पीरो का, जलवा देखेगी ये दुनिया इन भारत मां के वीरों का।

बच्चे ने पीएम मोदी को भी किया संबोधित
इसके अलावा मासूम बच्चे ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए गर्वित ने कहा कि घर में घुसकर मारा है और कब्र तुम्हारी खोदी है, सुन पाकिस्तान दिल्ली की गद्दी पर बैठा बाप तुम्हारा मोदी है।

गर्वित की बाते आई सभी को पसंद
मासूम बच्चे गर्वित की इन बातों को सुनकर हर किसी का सीना गर्व से चौड़ा हो गया इस दौरान लोग भारत मां के जयकारे लगाते नजर आए तो वहीं मासूम बच्चे की भी लोग तारीफ करते नजर आए।

यात्रा भारतीय सेना के शौर्य को सम्मान 

इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारतीय सेना की वीरता और उनके शौर्य को सम्मान है। इस गौरवमयी आयोजन का नेतृत्व सामाजिक संगठनों द्वारा किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में जनपद वासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर मंत्री नितिन अग्रवाल और रजनी तिवारी ने लोगों में जोश भरते हुए मातृभूमि के लिए एकजुट रहने का संदेश देते दिखे। वहीं, बच्चे, युवा, बुजुर्ग सभी हाथों में तिरंगा लिए देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आए। 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम्' के नारों से पूरा शहर गूंज उठा।

Location : 

Published :