

यह मामला तब सामने आया, जब विद्युत उपकेंद्र पर कुछ लोगों द्वारा न केवल कब्जा किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
विद्युत उपकेंद्र पर टिकैत सेना का कब्जा
हापुड़: थाना सिंभावली क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र पर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) द्वारा कब्जा करने और वहां नमाज पढ़ने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। यह मामला तब सामने आया, जब विद्युत उपकेंद्र पर कुछ लोगों द्वारा न केवल कब्जा किया गया। बल्कि वहां गाने बजाने और नमाज पढ़ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस घटना के बाद उपकेंद्र पर सुरक्षा और कानूनी स्थिति पर सवाल उठने लगे हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, बीते 27 मई को अवर अभियंता रामबली मौर्य अपनी टीम के साथ बिजली चोरी पकड़ने के लिए गांव रतुपुरा पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने 9 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी और संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की थी। इसके बाद भाकियू टिकैत जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा समेत कई अन्य लोगों ने उपकेंद्र पर पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लेने का दबाव डाला। जब अवर अभियंता ने मुकदमा वापस लेने से मना किया तो भाकियू टिकैत ने उपकेंद्र पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया।
नमाज पढ़ने और गाने बजाने का वीडियो वायरल
इस धरने के दौरान भाकियू टिकैत के कुछ सदस्य विद्युत उपकेंद्र में नमाज पढ़ने लगे, जबकि अन्य लोग गानों पर नाचते हुए नजर आए। इस अप्रत्याशित घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिससे मामला और अधिक गंभीर हो गया। विद्युत उपकेंद्र एक संवेदनशील स्थल होने के कारण इस घटना को लेकर अधिकारियों की चिंता बढ़ गई।
पुलिस कार्रवाई और मुकदमा दर्ज
अवर अभियंता रामबली मौर्य ने इस घटना के बाद सिंभावली थाना में तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने भाकियू टिकैत जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा, खुशनुद, मनव्बर अली, नौशाद और फैजान अब्बासी समेत 80 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कार्रवाई के संकेत दिए हैं।
सीओ का बयान
इस संबंध में सीओ वरुण मिश्रा ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी मिल चुकी है और आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।