

गोरखपुर पुलिस त्योहारों के मद्देनजर सतर्क है। धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों को शांति और सौहार्द के माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रशासन और पुलिस पूरी तरह सक्रिय हो गई है।
डीएम-एसएसपी गश्त पर
Gorakhpur: जिले में नवरात्रि, दुर्गा पूजा, रामलीला और रावण दहन जैसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों को शांति और सौहार्द के माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रशासन और पुलिस पूरी तरह सक्रिय हो गई है। इसी क्रम में शनिवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने सर्किल चौरीचौरा अंतर्गत थाना पिपराईच में बैठक कर सुरक्षा-व्यवस्था का खाका खींचा।
बैठक में थाना पिपराईच, थाना झंगहा और थाना कैम्पियरगंज क्षेत्र के दुर्गा पूजा पंडाल समितियों, रामलीला एवं रावण दहन आयोजकों तथा जुलूस प्रबंधकों ने हिस्सा लिया। आयोजकों ने अपने सामने आने वाली समस्याओं और व्यवस्थागत चुनौतियों को विस्तार से रखा। जिलाधिकारी और एसएसपी ने धैर्यपूर्वक उनकी बातें सुनीं और संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
बैठक के बाद जिलाधिकारी और एसएसपी ने पुलिस बल के साथ पिपराईच क्षेत्र में पैदल गश्त किया। इस दौरान उन्होंने आम लोगों और श्रद्धालुओं से संवाद कर उन्हें भरोसा दिलाया कि त्योहारों में सुरक्षा और शांति व्यवस्था प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पैदल गश्त से लोगों में सुरक्षा का विश्वास और भी मजबूत हुआ।
गोरखपुर में मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को सम्मान; सीडीओ ने विकास कार्यों का लिया जायजा
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि “त्योहार समाज को जोड़ने और भाईचारे को मजबूत करने का कार्य करते हैं। हमारा उद्देश्य है कि हर आयोजन शांति और आपसी सौहार्द के माहौल में सम्पन्न हो। सभी आयोजकों से अपेक्षा है कि वे नियम-कायदों का पालन करेंगे और प्रशासन का सहयोग करेंगे।”
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने कहा, “गोरखपुर पुलिस हर नागरिक की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और समस्या होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। हमारी टीमें 24 घंटे आपकी सेवा में तत्पर हैं।”
गोरखपुर में त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम, डीएम-एसएसपी ने किया पैदल गश्त
रामलीला और दुर्गा पूजा आयोजकों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और समाधान का आश्वासन दिया है। पैदल गश्त से श्रद्धालुओं को सुरक्षा का भरोसा मिला है। विश्वास है कि प्रशासन के सहयोग से इस बार के आयोजन और भी भव्य व शांतिपूर्ण होंगे।
इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, थाना पिपराईच के थानाध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में पुलिस-प्रशासन के कर्मचारी मौजूद रहे। आयोजकों ने जिलाधिकारी और एसएसपी का आभार व्यक्त किया।